logo

Bokaro# कल से दुंदीबाद व आसपास के बुचड़खानों को हटाने की शुरू होगी प्रशासनिक कार्रवाई l

काफी लंबे समय से बोकारो में चल रहे एयरपोर्ट विस्तारीकरण का मामला अधर में लटका हुआ है। इसको लेकर एक बार फिर से कवायद शुरू की गई है। इसके तहत बोकारो एयरपोर्ट से पांच किलोमीटर की परिधि में स्थाई और अस्थायी रूप से लगाए गए सभी अवैध बुचड़खानों को हटाया जाएगा। इसके लिए 7 जनवरी तक खुद से दुकानों को हटाने का चास के अंचल अधिकारी ने दुकानदारों को नोटिस दिया है। इसमें कहा है कि उक्त तिथि तक सभी दुकानों को हटा लें, नहीं तो कार्रवाई करते हुए प्रशासन की ओर से हटाया जाएगा। इस पर होने वाले प्रशासनिक खर्च की वसूली दुकानदारों से की जाएगी। इसको लेकर सेक्टर-12 मोड़ व दुदीबाद बाजार के दुकानदारों में सोमवार को दुकान हटाने को लेकर चहल-पहल देखी गई। कुछ दुकानदारों ने दुकानों के सामानों को हटाया और दुकानों को बंद कर रखा। वहीं, अन्य दुकानदारों ने उक्त दुकानदार को ऐसा करने से मना किया। इसके बाद भी ज्यादातर अवैध बूचड़‌खाने खुले रहे हैं, दो-तीन दुकानें ही बंद रही। मांसाहार दुकानों को हटाने के लिए प्रशासन कमेटी का गठन करेगा।

इन सभी दुकानदारों को भेजा गया नोटिस

दुदीबाद में जो भी मीट और चिकेन की दुकानें हैं, उन सभी को सीओ चास द्वारा नोटिस दिया गया है। इसमें तालेश्वर प्रसाद मेहता, बहादुर पी मेहता, लखन महतो, दिलीप प्रसाद महतो, कैलाश प्रसाद, राजू चिकेन सेंटर, आशीष चिकेन सेंटर, अजय चिकेन सेंटर, अशोक कुमार महतो, छोटेलाल महतो, मनोहर महतो, राजा चिकेन सेंटर, विक्रम सोनू, मो. असलम अंसारी, धर्मेंद्र चिकन, आशीष झटका चिकन, शिव प्रसाद, अमरजीत, प्रदीप झटका, कारू महतो, प्रकाश महतो, सुजीत कुमार, अजय महतो, मिथुन महतो, आशीष मुर्गा दुकान, विक्रम महतो, गणेश महतो व विनोद महतो शामिल हैं।

11
414 views