logo

राजस्थान के जयपुर में बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत 50 से ज्यादा घायल हुए

राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देना वाला हादसा हुआ, जब ट्रक की टक्कर लगने के बाद एलपीजी टैंकर से रिसाव हुआ और इसके बाद वहां हुए भयानक विस्फोट की चपेट में आकर कई वाहन जल गए। इन्हीं में से एक के चालक सुमेर सिंह (40) ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई थी। सुमेर आम दिनों की ही तरह अजमेर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहे थे कि तभी अचानक उन्होंने आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती हुई देखीं। हादसे में 11 की मौके पर मौत और 50 से अधिक घायलों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने आला अधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और उचित राहत के निर्देश जारी किए हैं।

6
3846 views