logo

आवास विकास पर हुआ अनोखा प्रदर्शन, खाली बाल्टी लेकर क्यों पहुंचे लोग, जानें

मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन के अंतर्गत निमित्त प्रधानमंत्री आवास के आवंटियों ने पानी की किल्लत होने पर खाली बाल्टी लेकर किया आवास विकास कार्यालय पर प्रदर्शन, अधीक्षण अभियंता ने किया तत्काल समाधान।

आज जागृति विहार एक्सटेंशन स्थित प्रधानमंत्री आवास के आवंटियों ने सुशील कुमार पटेल के नेतृत्व में आवास विकास कार्यालय पर खाली बाल्टी के साथ प्रदर्शन किया व अधीक्षण अभियन्ता राजीव कुमार से पानी वितरण में बरती जा रही अनियमितताओ से अवगत कराया।

आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि गर्मी बढ़ने से जागृति विहार एक्सटेंशन में पानी की मांग बढ़ गई है पर विभाग द्वारा अभी तक सर्दी मे बनाई गई समय सारणी के अनुसार आपूर्ति दी जा रही है जिससे आवंटियों को प्रयाप्त पानी नही मिल पा रहा है।

इस समस्या को आवंटियों ने अधीक्षण अभियन्ता राजीव कुमार के समक्ष रखते हुए अन्य तमाम समस्याओ रखा जिस पर अधीक्षण अभियन्ता द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक कर आवंटियों की समस्याओ का समाधान कराते हुए पानी की समय सारणी को आवंटियों के अनुकूल बनाई व सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुख्यालय प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया।

आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजकुमार, चंदू सिंह, संजय गुप्ता, मनोज पांडे, कंचन, मोनू, नीरज कोली, मंजू पांडे, निशा, रचना आदि आवंटी शामिल रहे।

32
3081 views