logo

जीकेप ई-पत्रिका का विमोचन, जयपुर में भवन बनाने की तैयारी को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन

जीकेप ई-पत्रिका का विमोचन, जयपुर में भवन बनाने की तैयारी को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन

11 बजे से 6 बजे तक चली मैराथन मीटिंग में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

सच्ची ईमानदारी, लग्न, समर्पण समाजसेवा के भाव से होगा भवन का निर्माण- गौरव बजाड़

जीकेप वेबसाइट पर विद्यार्थियों के लिए होगा स्टूडेंट कार्नर- प्रो.पी एस वर्मा

केवल कर्मचारी ही नही बल्कि सभी समाज सेवी व उद्योगपति से लेंगे सहयोग आर के गुर्जर

ई पत्रिका के माध्यम से आमजन तक पहुंचेंगे क्रियाकलाप-रामफूल गुर्जर

एक रूपये से एक करोड़ तक जरूरत को पूरा करेंगे भवन का निर्माण जल्द हो शुरू-डॉ कुलदीप महुआ

धन की कमी नही आएगी आड़े, भिवाड़ी से करेंगे करोडों की मदद-डॉ रूपसिंह

निर्माण एवं संचालन समिति का जल्द होगा गठन, -राजेंद्र सिंह तंवर

दौसा व करौली जिले से होगा 2-2 करोड़ का सहयोग

एमबीसी कोटे से भर्ती कार्मिकों को देना होगा एक महीने का वेतन-ब्रह्म सिंह गुर्जर

छोटे कार्मिक दे कम से कम 11 हजार का अनुदान-हंसराज गुर्जर

केवल कर्मचारी नही सम्पूर्ण समाज के कल्याण का संकल्प-डॉ सज्जन पोसवाल

प्रदेश नेतृव पर पूरा भरोसा, सच्चे सिपाही की तरह करेंगे काम-के.एल. सिराधना

जयपुर 5 मई रविवार को विकास अध्ययन संस्थान, झालाना जयपुर में गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद की प्रदेश स्तरीय बैठक समपन्न हुई। बैठक में संस्था की मासिक ई पत्रिका का विमोचन पी एस वर्मा, पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा किया गया। बैठक में सरकार द्वारा बी-2 -बाईपास पर आवंटित 906.7 वर्ग मीटर भूमि पर जीकेप भवन बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रत्येक जिले के सहयोग की समीक्षा करके लक्ष्य निर्धारित किया गया। गौरव बजाड़- अध्यक्ष अखिल भारतीय राज्य प्रशासनिक सेवा, आर के गुर्जर-पूर्व अध्यक्ष जीकेप, ब्रह्म सिंह गुर्जर-पूर्व अध्यक्ष आर पी एस सी, राजेंद्र सिंह तंवर-प्रदेशाध्यक्ष, सज्जन पोसवाल-सदस्य कर्मचारी चयन आयोग, रामफूल गुर्जर-संस्थापक, डॉ रूपसिंह भिवाड़ी, डॉ कुलदीप महुआ-संयोजक शिक्षा ज्योति, मोहनलाल वर्मा, हंसराज गुर्जर- महासचिव, दीपक खटाना-आर ए एस, प्रो. डॉ रश्मि गुर्जर-महारानी कॉलेज, के एल सिराधना-संभाग अध्यक्ष जयपुर, इंजी. मंगल सिंह गुर्जर, छीतरलाल कसाना-संभाग प्रभारी कोटा, भंवर लाल गुर्जर-संभाग चुरू, जगदीश चेची-कोषाध्यक्ष, घनश्याम गुर्जर सहसंयोजक, रामेश्वर गुर्जर मिडिया प्रभारी, विमल पोसवाल, रामस्वरूप गुर्जर के साथ राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं समस्त जिलों के जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हार्दिक आभार।

3
2147 views