logo

समाज को ठगने वाले घोषणा वीर पूर्वमुख्यमंत्री व प्रत्याशी भूपेश बघेल से राजनंदगांव के सामाजिकजन सावधान


राजनांदगांव - संरक्षक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष नीरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष नीरा साहू, उपाध्यक्ष महेश्वर साहू, पूर्व अध्यक्ष कमल किशोर साहू, संगठन सचिव महेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष नोबल साहू, पूर्व कोषाध्यक्ष विवेक साहू, परिषक्षेत्रीय अध्यक्ष तुमड़ीबोड इन्द्रसेन साहू ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री व लोकसभा के प्रत्यासी भूपेश बघेल से साहू समाज ने सवाल पूछ ठगने का लगाया आरोप जिसमे साहू समाज को कर्मा जयंती 2022 में पूर्व अध्यक्ष कमल किशोर साहू के कार्यकाल के दौरान बतौर मुख्यातिथि आमन्त्रित रहे जिसमे सामाजिकजन शाम 7 बजे तक मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे कार्यक्रम में नहीं आने पर समाज के सभी लोग नाराज हो गए थे जिसे समझने के जिम्मेदारी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त संदीप साहू तेलीघानी बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष को व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त विधयक डोंगरगांव श्री दलेश्वर साहू, व छुरिया विधायक छन्नी साहू ने एक प्रतिनिधिमंडल को भूपेश बघेल के बुलावे पर रायपुर लेकर सीएम हाउस गए जिसमे अध्यक्ष कमलकिशोर साहू महामंत्री उपाध्यक्षो सहित सामाजिक पदाधिकारी 30 से 40 लोग उपस्थित थे कार्यक्रम में उपस्थित नही होने का खेद जताया और समाज का क्या मांग है जिसे पूरा करता हु करके 50 लाख का सामाजिक भवन की घोषणा किया और तत्काल पूरा करने आदेशित भी किया स्वीकृत आदेश आया भी परंतु इस पर कोई काम नही हुआ । साथ ही वर्तमान जिला साहू समाज के अध्यक्ष भागवत साहू व नव निर्वाचित मनोनीत पदाधिकारी के के शपथ ग्रहण नवम्बर 2022 में फिर एक बार समाज के मंच में बतौर मुख्यातिथि सामाजिक मंच से 1 करोड़ आडोटोरियम के लिए घोषणा किया इसमें जिले भर के सामाजिक जान उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे वहीं डोंगरगढ़ तहसील साहू के लिए 30 लाख व डोंगरगांव तहसील साहू के लिए 30 लाख भवन की घोषणा भी इनके द्वारा की गई थी घोषणा वीर पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने ऐसे कर समाज को कई दफा ठगने का काम किया समाज में कई बार कहां सनी की बात होती है सामाजिक पदाधिकारी ने लोकसभा प्रत्याशी और समाज को ठगने वाले से सवाल किया है की किस मुंह से आप राजनंदगांव से चुनाव में हमारे समाज के लोगों से वोट मांगेंगे आपने एक बार नहीं दो दो तीन तीन बार समाज को सिर्फ ठगने का काम किया और अब पूरे राजनांदगांव जिले के सामाजिक वह जिले के मतदाताओं को ठगने के लिए राजनंदगांव में चुनाव लड़ रहे है जिसे लेकर समाज के मतदाताओं से ठगने वाले प्रत्यासी से सावधान रहें, जो एक समाज का नही हो सका वे क्या लोक सभा क्षेत्र का भला करेंगे। समाज को दुबार ऐसेलोगों से बचने की अपील की है और लोक तन्त्र के महा पर्व में सामाजिक जानो को अपना मतदान सब कामो को छोड़ पहले मतदान करने की अपील किया है। यह प्रेस विज्ञप्ति संयुक्त रूप से सामाजिक पदाधिकारियो ने की है जिसमे सर्व श्री संरक्षक डॉ नीरेंद्र साहू, कमल किशोर साहू ,नोबल साहू ,श्रीमती नीरा साहू महेश्वर साहू, विवेक साहू, महेंद्र साहू, देवेन्द्र साहू, कन्हैया साहू, दिनेश साहू, इन्द्रसेन साहू,खेमुदास साहू ने जारी किया है

14
2650 views