logo

कोटा में आयोजित हुआ मीडियाकर्मियों और समाजसेवियों का विशाल संवाद कार्यक्रम, गूगल गर्ल तेजस्विनी भी रही शामिल

कोटा। देश के सबसे बड़े मीडिया फाउंडेशन ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन (आइमा) और पत्रकार प्रेस परिषद के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को शहर के नयापुरा स्थित मीडिया हाउस कार्यालय में दोपहर 3:30 बजे एकत्रित हुए संभागीय पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने मीडिया और युवा संवाद किया। कार्यक्रम में मतदान जागरूकता का संदेश दिया और शपथ ग्रहण भी कराई। इस अवसर पर ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कोटा जिलाध्यक्ष रवि सामरिया की नवनियुक्त कार्यकारिणी का परिचय एवं स्नेह मिलन भी हुआ। इस मौके पर राजस्थान भरतपुर की अद्भुत हस्ती 7 वर्षीय बालिका तेजस्विनी भी शामिल हुई जो गूगल गर्ल के नाम से सुप्रसिद्ध है। सभी ने मिलकर मतदान की अपील की। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी यज्ञदत्त हाड़ा, अरुण भार्गव और कोशिश एनजीओ के परियोजना निदेशक उपभोक्ता आंदोलन के पुरोधा पंकज शर्मा ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रवि सामरिया को मोतियों की माला और दुपट्टा पहनाकर एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में नयन प्रकाश गांधी, आकाश भार्गव, आलोक चौरसिया, सत्यजीत नागपाल, जेबा पटेल, जीएस भारती, दिनेश प्रजापति, बृजेश चौधरी, कृतिका कुशवाहा, रूपेश चड्ढा, रियाज सुल्तान, एम.एल.नागर सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे। अतिथियों ने उद्बोधन दिए।

- आइमा ने चलाई निष्पक्ष निर्वाचन और लोकतंत्र के देश हित संदेशों को आगे बढ़ाने की मुहिम :
मीडिया संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के कोटा जिलाध्यक्ष रवि सामरिया ने कहा कि आइमा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान महेश शर्मा का अभिवादन जताया जिन्होंने योग्य अवसर दिया। देश हित में लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यांतर आम चुनाव में सबको भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी प्रथम चरण के मतदान के घटते आंकड़े की चिंताजनक स्थिति है। यह लोकतंत्र में गरीब, दुखी और मजबूर होने का बड़ा कारण है, इसलिए वोटिंग पावर जरुरी है। मतदाता को वोट देना आवश्यक है। कोटा में मीडिया और समाजसेवी मिलकर जनता जनार्दन को सकारात्मक रूप से मतदान साक्षरता के साथ प्रेरित कर रहे हैं। कोटा में एसोसिएशन के 349 सदस्य और संभागीय स्तर पर 600 से अधिक सक्रिय सदस्य हैं। जिसमें प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक ओर वेब मीडिया जर्नलिस्ट, सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट और आरटीआई एक्टिविस्ट शामिल हैं। वर्तमान में एसोसिएशन और परिषद के माध्यम से मीडिया हाउस निर्वाचन और स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासनिक और न्यायिक निदेशों की पालना के तहत मतदान की अपील और जन जागृति की जा रही है। आचार संहिता की पालना के निर्देश भी प्रसारित किए जा रहे हैं। विधिक एवं निर्वाचन प्रक्रिया आमजन को मोबाइल एप्लीकेशन और मौखिक संवाद के माध्यम से बताई जा रही है। देश दुनियाभर में भारतीय निर्वाचन और लोकतंत्र के देश हित संदेशों को आगे बढ़ाने की मुहिम चला रखी है और पिछले कई वर्षों से जन-जन को जागरूक किया जा रहा है। मतदान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व नायक समाचार पत्र के प्रधान संपादक जीएस भारती ने भारतीय निर्वाचन में भूमिका ईमानदारी से निभानी का संदेश दिया। लोकतंत्र का उत्सव है सब मिलकर जुटें आओ मतदान करे का संदेश दिया। यज्ञदत्त हाड़ा ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं जिला रिटर्निंग निर्वाचन अधिकारी आईएएस रविंद्र गोस्वामी और स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक त्यागी ने भी संदेश देकर मतदान के प्रयासों की सराहना की, उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो कोटा संभाग शत प्रतिशत मतदान की ओर बढ़ेगा। 26 अप्रैल 2024 को सभी से मतदान की अपील भी की। इस मौके पर यज्ञदत्त हाड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मतदान की शपथ भी कराई। स्काउट उपप्रधान अरुण भार्गव ने कार्यक्रम के सफल समापन पर आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी आकाश भार्गव को नेत्रदान के लिए सम्मानित भी किया। जेबा पटेल ने धन्यवाद व्यक्त किया।

19
2478 views