logo

गेंहू की फसल में लगी आग दमकल विभाग की गाड़ी ने पाया आग पर काबू।


सफीदों 17 अप्रैल । उपमंडल के गांव बागडू कलां में बुधवार को खेतों में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में करीब 12 एकड़ गेंहू की फसल में नुकसान पहुंचा है। आग लगने का कारण अज्ञात हैं। मामले की सूचना दमकल को दी गई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार गांव बागडू कलां में बुधवार को ख्खेतों में अचानक आग लग गई। खेतों के पास से गुजर रहे लोगों ने देखा कि खेत में आ लगी हुई है। उन्होंने इसकी सूचना खेतों के मालिकों को दी। खेतों के किसान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और इसकी सूचना दमकल को दी गई। मौके पर पिल्लूखेड़ा व सफीदों से दो फायरब्रिगेड़ गाड़ियां पहुंची और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

बताया जाता है कि इस घटना में राजबीर की एक एकड़, आजाद सिंह की एक एकड़, नरेंद्र की एक एकड़, सोनू की ढेड़ एकड़, काला की आधा एकड़, रोहतास की दो एकड़, जय भगवान की ढ़ेड एकड़, इंद्र सिंह की तीन एकड़ गेंहू तथा प्रीत सिंह के 2 एकड़ फाने जलकर राख हो गए। इस घटना में किसानों को लाखों रूपए का नुकसान पहुंचा तथा किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

0
960 views