logo

पुलिस लाइन चौराहे से 50 मीटर का क्षेत्र होगा नो एक्टिविटी जोन, सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था

पुलिस लाइन चौराहे से 50 मीटर का क्षेत्र होगा नो एक्टिविटी जोन, सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Aimamedia चन्दौली :सार ट्रैफिक पुलिस के सुझाव पर वीडीए और पीडब्ल्यूडी शहर में सुधार और सौंदर्यीकरण का काम करेंगे। पुलिस लाइन चौराहा के चौतरफा 50 मीटर का क्षेत्र नो एक्टिविटी जोन घोषित किया जाएगा।
विस्तार
शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के क्रम में वरुणा पार क्षेत्र के पुलिस लाइन चौराहा को री-डिजाइन किया जाएगा। कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस से मिले सुझाव के बाद सुधार और सौंदर्यीकरण का काम वीडीए और पीडब्ल्यूडी की ओर से संयुक्त रूप से किया जाना है। तय किया गया है कि पुलिस लाइन चौराहा के चौतरफा 50 मीटर का क्षेत्र नो एक्टिविटी जोन घोषित किया जाएगा।पुलिस लाइन चौराहा पर बेहतर तरीके से यातायात संचालन के लिए पुलिस बूथ हटाया जाएगा। चौराहे के समीप ही स्थित मजार को भी शिफ्ट किया जाएगा। चौराहे के 50 मीटर के दायरे और चारों तरफ की सड़क पर हुए अतिक्रमण को खाली कराया जाएगा। चौराहे से 50 मीटर के दायरे में वाहन पार्किंग, वेंडिंग, स्टॉपिंग, हॉल्टिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। ताकि, यातायात निर्बाध गति से संचालित हो। इसके साथ ही पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ बनाया जाएगा। ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य वाहन चौराहा से 50 मीटर के दायरे से दूर चिह्नित स्थान पर ही खड़े हो सकेंगे। पार्किंग के लिए जल्द ही स्थान चिह्नित किया जाएगा।पांडेयपुर चौराहा और सेंट्रल जेल रोड तिराहा का भी कायाकल्प होगा
पुलिस लाइन चौराहा के री-डिजाइन का काम पूरा होने के बाद पांडेयपुर चौराहा का कायाकल्य बेहतर यातायात संचालन के लिहाज से किया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके बाद फुलवरिया फोरलेन से सेंट्रल जेल रोड तिराहा के लिए कार्ययोजना बनाकर उसका कायाकल्प किया जाएगा।51 चौराहों पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल
यातायात व्यवस्था के सुधार के क्रम में शहर के 51 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से पत्राचार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता खत्म होते ही पैसा रिलीज हो जाएगा और उसके साथ ही चिह्नित 51 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लग जाएगा। ट्रैफिक प्रेशर के अनुसार रेड और ग्रीन लाइन के जलने की टाइमिंग फिक्स की जाएगी। अधिकारी बोले
बेहतर यातायात संचालन और जाम की समस्या से निजात के लिए पुलिस लाइन चौराहे को री-डिजाइन किया जाना है। यह काम वीडीए और पीडब्ल्यूडी को संयुक्त रूप से करना है। इससे पब्लिक को काफी हद तक सहूलियत होगी।

0
0 views