logo

सुल्तानपुर में संचारी रोग अभियान बना मजाक कागजों पर चल रहा अभियान, गांव की गलियों में भरा नाली का पानी

*सुल्तानपुर में संचारी रोग अभियान बना मजाक*

*कागजों पर चल रहा अभियान, गांव की गलियों में भरा नाली का पानी*



सुल्तानपुर :मच्छर रोधी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान शुरू किया। इसके तहत मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। लेकिन गांवों में सफाई न होने और छिड़काव के अभाव में मच्छरों की तादाद निरंतर बढ़ रही है। साफ सफाई का जिम्मा पंचायतों को दिया गया था। लेकिन सफाई ना होने के कारण सड़कों पर पानी बह रहा है। नालिया कीचड़ से बज बजा रही हैं। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।


जिम्मा पंचायतों को दिया गया था। लेकिन सफाई ना होने के कारण सड़कों पर पानी बह रहा है। नालिया कीचड़ से बज बजा रही हैं। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

जगह-जगह झाड़ियां नालियों में बड़ी बड़ी घास और कूड़े के ढेर पंचायतीराज विभाग की सक्रियता की पोल खोल रहे हैं। जबकि गांवों में साफ सफाई और छिड़काव के नाम पर ग्राम प्रधानो ने हजारों रुपये के भुगतान कर लिए है। उसके बावजूद भी गांवो में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव व फागिंग नहीं कराई गई है। गांवो में मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव नहीं हो ररहा है। इस वजह से मच्छरजनित रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है।

जनपद के 14 ब्लॉकों के कुल 979 ग्राम पंचायत ब्लॉक ग्राम पंचायते हैं। जिसमें से मात्र एक दर्जन ग्राम पंचायतों में ही फागिंग एंटी लार्वा का छिड़काव व सफाई हुई है। अन्य पंचायतों में कागजों में सिर्फ संचारी अभियान चल रहा है। इन पंचायतों में नहीं हुई फागिंग, सड़कों पर बह रहा नाली का पानी-दुबेपुर विकासखंड के गोराबारी अमहट दुबेपुर लोहार दक्षिण रामनगर बनकट बांकेपुर हसनपुर एवं दुबेपुर की समस्त 94 ग्राम पंचायत में फॉगिंग एंटी लव दावों का छिड़काव नहीं कराया गया है! तो वही कूड़े भार विकासखंड के 89 ग्राम पंचायत में छिड़काव नहीं कराया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि हर ग्राम पंचायत में फॉगिंग और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव नहीं कराया गया है।

*मामले में स्थानीय ग्रामीण व पूर्व प्रधान भाजपा नेता अरविंद कुमार वर्मा ने क्या आरोप लगाया है* पूर्व प्रधान भाजपा नेता अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि शहर से सटी हुई ग्राम पंचायत दुबेपुर में लगातार डायरिया और अन्य प्रकार की बीमारियों से ग्रामीण बीमार हो रहे हैं इसकी मुख्य वजह है की आहट एवं गोराबारी के नालों का पानी दुबे पुर के पास एक तालाब में यह पानी जमा होता है जो कि पूरे शहर का गंदा पानी होता है और इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल रही है ग्राम प्रधान द्वारा इस पर कोई छिड़काव नहीं कराया गया है अब तक 200, बीमार हो चुके हैं जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग डायरिया और बुखार से पीड़ित है हालांकि स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज विभाग हर ग्राम पंचायत में फुक्किंग करने का दावा कर रही है।

*पूरे मामले में डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला का क्या कहना है*

डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला ने बताया कि जनपद की 979 ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की टोली बनाकर संचारी रोग सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हर तरीके की दवाई का छिड़काव किया जा रहा है

0
0 views