स्वच्छता अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों ने किया श्रमदान
भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
"गांधी जयंती" के अवसर पर "स्वच्छता अभियान" के तहत दिनाँक 1 अक्टूबर 23 को भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सुधीर अग्रवाल ने आयुक्त कार्यालय परिसर में प्रात: श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया, साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती स्वाति मुराव तथा कार्यालय स्टॉफ ने भी श्रमदान कर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त शहर के सभी कार्यालयों तथा थानों में अधिकारियों,थाना प्रभारियों व स्टॉफ ने सामुहिक श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।