logo

बैरवा संस्थान द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट राजू बैरवा का भीलवाड़ा आगमन पर स्वागत किया गया।

बैरवा संस्थान द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट राजू बैरवा का भीलवाड़ा आगमन पर स्वागत किया गया।

भीलवाड़ा l यूथ गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित नेशनल चैम्पियनशीप गोवा में 3 किलोमीटर दौड़ में गोल्ड मेडल राजू बैरवा ने जीता। बैरवा युवा जागृति सामाजिक सेवा संस्थान के संस्थापक /अध्यक्ष हीरालाल बैरवा द्वारा भीलवाड़ा आगमन पर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखेराम बड़ोदिया विशिष्ठ अतिथि नंदकिशोर बैरवा, प्रभु लाल बैरवा, हरिओम गोगरिया, रामेश्वर लाल बैरवा, अति विशिष्ट अतिथि सोहन लाल भोजपुरिया, पूरणमल बैरवा, चिरंजी लाल बैरवा, शंकर लाल बैरवा, देवकरण बैरवा, सूरज कुमार बैरवा, रामसुख बैरवा, परसराम मेघवंशी, भरत बैरवा, दक्ष कुमार बैरवा आदि समाजजन उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट राजू बैरवा को माला, साफा पहनाकर ओर मोमेंटो देकर स्वागत सम्मानित किया गया। अखेराम बड़ोदिया ने बताया कि भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ तहसील में गांव पिताजी का खेड़ा में रहने वाले राजू बैरवा ने गोवा में गोल्ड मेडल जीतकर बैरवा समाज व राजस्थान में नाम रोशन किया। नन्दकिशोर बैरवा ने बताया कि इस प्रकार की प्रतिभा हासिल करने के लिए अनुशासन, धैर्य और मेहनत करने पर विद्यार्थी अपने लक्ष्य तक ज़रूर पहुंचते हैं, 2100 रूपये नगद राशि दी। और देवकरण बैरवा ने 1100 रूपये नगद राशि दी। विवाह सम्मेलन के जिलाध्यक्ष चिरंजी लाल बैरवा ने स्वागत कार्यक्रम में पधारें सभी सम्मानित अतिथियों और समाजजनों आभार व्यक्त किया।

1
414 views