logo

मटिण्डू गाँव मे साफ-सफाई को लेकर विद्यार्थियों ने निकाली रैली।

मटिण्डू गाँव मे साफ-सफाई को लेकर विद्यार्थियों ने निकाली रैली।

खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

खरखौदा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मटिंडू में शुक्रवार को NCC कैडेट व NSS स्वयंसेवको द्वारा विद्यालय के प्रांगण और अपने आस-पास को स्वच्छ रखने के लिए शपथ ग्रहण की गई।
इस दौरान गाँव में ही वॉकथन रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रमोद कुमार ने बच्चों को स्वच्छता के लाभ बताते हुए कहा कि जितना स्वस्थ वातावरण हमारे इर्द-गिर्द होगा हम उतने बीमारियों से बचे रहेंगे।

स्वच्छता के कारण ही हम अपने जीवन में काफी सुधार ला सकते हैं। इस मौके पर NCC चीफ अधिकारी नर सिंह दहिया, NSS अधिकारी डॉ हरिदर्शन, डॉ सुदामा प्रसाद , कमला, सुनीता , नीरज रानी व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

207
12436 views
  
1 shares