logo

रमुवापुर कालिका सिंह में आवारा गौवंशों से परेशान ग्रामीणों ने करीब एक सैकड़ा गौवंशों को परिषदीय विद्यालय में किया बंद

सीतापुर जिले के बिकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमुवापुर कालिका सिंह में आवारा आतंकित गौवंशों से परेशान ग्रामीणों ने करीब एक सैकड़ा गौवंशों को परिषदीय विद्यालय में बंद कर दिया हैं जिससे विद्यालय तबेले में तब्दील हो गया हैं मौके पर बिकास खण्ड के अधिकारी पहुचंकर ग्रामीणों कि मानमनौव्वत करने में लगे है पूरा मामला रेउसा क्षेत्र के ग्राम रमुवापुर कालिका सिंह गांव का हैं जहाँ के ग्रामीण आवारा जानवरो से परेशान होकर उच्च प्राथमिक विद्यालय में जानवरो को पकड़कर बंद कर दिया हैं और परिषदीय विद्यालय के मेन गेट में बाहर से ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया हैं जिससे दिन ब्रस्पतिवार को करीब सुबह 9 बजे से गौवंश भूखे प्यासे विद्यालय में बंद हैं ग्रामीणों ने बताया की जो पास की गौशाला हैं बेलहा दरियाना बनी हैं वहाँ इन गौवंशों को भेजा जाए मौके पर मैजूद बिकास खण्ड के अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी , एडीओ पंचायत व लेखपाल मौके मैजूद रहकर ग्रामीणों से वार्ता कर समझाने के लगातार प्रयास कर रहे है ग्रामीणों का कहना है की आवारा गौवंश उनकी फसलों को नुकसान पहुचा रहे है इस संबंध में खण्डविकास अधिकारी विवेकमणि त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक के द्वारा तीन वृहद गौवआश्रय स्थाल बनाएं गए है अभी तीन और गौशाला स्वीकृत हुए हैं जिनका काम चल रहा हैं रेउसा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वृहद गौशाला बनी हुई हैं तीन गौशाला बनी हुई हैं जिसमे गौवंश रखे जा रहे है जो तीन गौशालाएं बन रही हैं जिनके बनने के बाद जानवरो की समस्या का समाधान हो जाएगा अभी थोड़ा और समय बचा हुआ है।

0
139 views
  
1 shares