logo
अपने विचार लिखें....

नवनियुक्त उपाध्यक्ष पीएल प्रजापति का पदभार ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

नवनियुक्त उपाध्यक्ष पीएल प्रजापति का पदभार ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

जयपुर l श्री यादें माटी कला बोर्ड राजस्थान के नवनियुक्त उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्री पीएल प्रजापति का पदभार ग्रहण समारोह उद्योग भवन में संपन्न हुआ l इस अवसर पर गणेश प्रजापति नेवटा डायरेक्टर श्री गुरु कृपा फाऊंडेशन जयपुर, माली राम प्रजापति जाबड, मुकेश प्रजापति रेनवाल, पारस प्रजापति बोराज, गिर्राज प्रजापति एडवोकेट, रमेश प्रजापति विधायक प्रत्याशी सांगानेर एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों से पधारे हुए सर्व समाज के लोगों ने बधाई दी, अंत में पीएल प्रजापति ने सभी आगंतुकों का तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया l

20
3905 views
1 comment  
  • Devi Lal Bairwa

    Congratulations 🎉🎉🎉