
आयुष्मान भव योजना के तहत खरखौदा में किया गया स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन।
आयुष्मान भव योजना के तहत खरखौदा में स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन।
खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा- सोमपाल सैनी-7988804545,8950236002
खरखौदा एसएमओ सत्यपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को खरखौदा के सामान्य अस्पताल व खरखौदा के अधीन अधीन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व हेल्थ वैलनेस सेंटर और सब डिस्टिक
हॉस्पिटलों में आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन किया गया।
इस मेले में आँख, कान नाक वह गले की थीम को ध्यान में रखकर किया गया। आज के इस स्वास्थ्य मेले में कुल 524 मरीज ने स्वास्थ्य का चेकअप कर इलाज किया गया। जिसमें 284 हाई बीपी, 246 शुगर, 215 मुख्य रोग कैंसर, 123 ब्रेस्ट कैंसर और 180 मोतियाबिंद के मरीजों की स्क्रीनिंग व इलाज किया गया। वही गर्भवती माताओं की जांच और बच्चों को टीके लगाए गए। मेले में 375 मरीजों को फ्री दवाइयां व 366 मरीजों के फ्री टेस्ट किए गए। खरखौदा के सामान्य अस्पताल में आँखों कुल 35 मरीजों का चेकअप किया गया।
इस दौरान नेत्र सहायक राजेश कुमार, डॉ सत्यपाल एसएमओ, डॉ इंद्रजीत, संजय कुमार, सुनील खोखर, देवेंद्र लैब, लक्की लैब टेक्नीशियन, राज रानी, अनीता एमपीएचडब्ल्यू, फीमेल ने हिस्सा लिया। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ नितिन, डॉ गौरव, डॉ मोहित, डॉ रोहित दहिया, व सभी सीएचओ व एचडब्लूसी स्टाफ ने बढ़ चढ़कर कार्य किया।