logo

कलेक्टर सिंगरौली के निर्देश पर एसडीएम देवसर ने बुलाया 58 सूत्री माग पत्र पर प्रबंधन एवं श्रमिक संगठन को सिंगरौली बैढ

कलेक्टर सिंगरौली के निर्देश पर एसडीएम देवसर ने बुलाया 58 सूत्री माग पत्र पर प्रबंधन एवं श्रमिक संगठन को

सिंगरौली बैढ़न अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली जिला सिंगरौली के महामंत्री नरेंद्र प्रसाद मिश्र ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि वास्तव में जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड अमेलिया नॉर्थ कोल माइंस मझौली जिला सिंगरौली में मध्य प्रदेश ही नहीं संपूर्ण भारत में एक ऐसा जेपी ग्रुप मझौली है जहां सबसे अधिक मजदूरों एवं कर्मचारियों विस्थापितो का शोषण 16 वर्ष से लगातार हो रहा है श्रमिकों एवं कर्मचारियों के साथ अन्याय तथा उनके मौलिक अधिकारों का खुला उल्लंघन हो रहा है जिस पर अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली के संरक्षक देवेंद्र कुमार पाठक उर्फ दरोगा पाठक जो संगठन के संरक्षक हैं तथा विद्यासागर बैसअध्यक्ष तथा महामंत्री नरेंद्र प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में 58 सूत्री माग पत्र दिनांक 1 सितंबर 2023 को प्रबंधन एवं जिला प्रशासन कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक तथा उपखंड मजिस्ट्रेट देवसर व थाना बरगवां को सूचित किया था जिस पर प्रबंधन ने संगठन के साथ 58 सूत्री मग पत्र पर सौहार्द पूर्ण वातावरण में चर्चा न करने पर दिनांक 15 सितंबर 2023 को प्रबंधन के गेट के सामने 10 घंटे लगातार क्रमिक अनशन चला जिस पर कलेक्टर सिंगरौली के निर्देश पर एसडीएम देवसर तथा तहसीलदार श्री दीपक सिंह व पुलिस के अधिकारी टी आई आर पी सिंह मौके पर पहुंचकर एक सप्ताह का समय संगठन से प्राप्त कर आंदोलन भारी वर्षा के बीच समाप्त कराया तथा एसडीएम देवसर ने अपने पत्र क्रमांक 867 दिनांक 16 सितंबर 2023 को प्रबंधन जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड अमेलिया नॉर्थ कोल माइंस मझौली को तथा अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली के महामंत्री को पत्र जारी कर 20 सितंबर 2023 को उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय देवसर में ज्ञापन से संबंधित बिंदुओं का निराकरण किया जाने हेतु बैठक लिया जाना नियत किया गया है उक्त बैठक में एसडीएम देवसर ने तहसीलदार देवसर एवं बरगवां तथा एसडीओपी सिंगरौली तथा टी आई बरगमा के साथ प्रबंधन रजनीश गौर तथा ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार पाठक विद्यासागर बैस महामंत्री नरेंद्र प्रसाद मिश्रा को 58 सूत्री मार्ग पद पर चर्चा का समय निहित आमंत्रित किया गया है संगठन के महामंत्री नरेंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि श्रमिक संघ अमेलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेडिंग कांग्रेस मझौली जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश जोकि श्रमिक हित में कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है तथा प्रबंधन एवं श्रमिकों के मध्य सौहार्द पूर्ण वातावरण निर्मित रहे तथा औद्योगिक शांति औद्योगिक क्षेत्र में कायम रहे उक्त प्रयास हमेशा से करती है और 16 वर्ष से लगातार मझौली क्षेत्र के विस्थापित भू स्थापित एवं अन्य श्रमिक मजदूर कर्मचारी अपने लंबित मांगों को लेकर तथा अपने मौलिक अधिकारों को प्राप्त करने हेतु पीड़ित एवं असुरक्षित है तथा प्रबंधन द्वारा कर्मी मजदूरों कर्मचारियों को वर्षों से श्रमिकों को तंग करने और शोषण को प्रोत्साहित किया है जबकि भारत के संविधान में प्रत्येक श्रमिक एवं प्रत्येक को प्राण स्वतंत्रता और दैहिक सुरक्षा का अधिकार है तथा प्रत्येक मजदूर कर्मचारियों को अपने हितों के संरक्षण के लिए व्यवसाय संघ बनाने और उनमें सम्मिलित होने का अधिकार अनुच्छेद 23 में दिया गया है इसके बावजूद भी भारत में सबसे अधिक जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड अमेलिया नॉर्थ कोल माइंस मझौली में है जिला प्रशासन से अनुरोध है कि इस गंभीर समस्या को देखते हुए यदि आप मान्यवर जिला कलेक्टर जिला दंडाधिकारी कार्यालय सिंगरौली में यह बैठक आयोजित करें तो और अच्छा श्रमिक मजदूरों के लिए हितकर होगा फिर भी आपके प्रयास से एसडीएम देवसर द्वारा जो आमंत्रित 58 सूत्री मांग पत्र पर निराकृत हेतु किया गया है उसके लिए संगठन आभार व्यक्त कर रहा है।

10
4172 views
  
1 shares