logo
(Trust Registration No. 393)
अपने विचार लिखें....

*आज दिनांक 03.09.2023 को अमिलिया नार्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली कि बैठक हुई संपन्न*
अमिलिया नार्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली के सदस्यों पदाधिकारियों का एक सामान्य बैठक संपन हुई जिसमें मुख्य रूप से सगठन का विस्तार नए भाईयो को जोड़ने,मजदूरों का माग पत्र के संबंध में विचार रखा गया जिसमें सगठन के अध्यक्ष श्री विद्यासागर जी के द्वारा सभी
साथियों का स्वागत किया गया कि आप सभी लोग आज सगठन के आम सभा मीटिंग में पधारे हुए सभी लोगो का स्वागत है आपका एकता ही हम सभी जीत होगी साथियों जिस तरह आज सभी लोग कीमती समय निकाल कर पहुंचे है अगली बैठक में हम लोग तीन गुना ज्यादा साथियों की बैठक होगी आप सभी एकता का परिचय दे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दे साथियों आपका सगठन मजबूत है और आगे भी रहेगा।

इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे
संगठन के समस्त पदा अधिकारियो एवम् गांव के वरिष्ठ लोग सैकड़ों सक्रिय सदस्यों की बैठक में रही उपस्थिति।

32
12993 views