logo

बैंक में दलालों ने पत्रकार से की अभद्रता, मुकदमा हुआ पंजीकृत ★शाखा प्रबंधक की सह पर बैंक में जमकर हो रही दलाली तत्काल

बैंक में दलालों ने पत्रकार से की अभद्रता, मुकदमा हुआ पंजीकृत

★शाखा प्रबंधक की सह पर बैंक में जमकर हो रही दलाली तत्काल बंद हो : प्रदेश अध्यक्ष भाकियू★

शाहाबाद(हरदोई) लोनार थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नसेयोली गोपाल में बैंक ऑफ़ बडौदा शाखा संचालित है ।शाखा के अंदर दलालों का बोल वाला है। बिना दलालों के किसानों का कोई कार्य नहीं हो रहा। बैंक में दलाली बंद होने का नाम नहीं ले रही है।जिसकी शिकायत कई बार भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के प्रदेश कार्यालय पर किसानों ने की साथ ही समय की जरूरत हिंदी दैनिक पेपर के क्षेत्रीय कार्यालय शाहाबाद क्षेत्र में की। समय की जरूरत हिंदी दैनिक पेपर के संवाददाता पवन बाजपेई कवरेज करने हेतु बैंक के बाहर पहुंचे वहां पर मौजूद खाताधारको से व अन्य कार्य से गए किसानों से पूछताछ कर जानकारी ले रहे थे तभी बैंक के अंदर बैठे शाखा प्रबंधक ने देखा तो वह आग बबूला हो गए बैंक के अंदर बैठे तीन दलालो रावेंद्र शुक्ला,गोविंद सिंह,श्याम सिंह निवासी शाहाबाद को बाहर भेजा। बाहर का नजारा देखकर। बैंक और अपनी पोल खुलती देखकर उत्तेजित हो गए। गाली गलौज पर उतारू हो गए। जिसका पत्रकार पवन बाजपेई ने विरोध किया तो उक्त दलालों ने मारपीट गाली गलौज किया। और रफू चक्कर हो गए।पवन बाजपेई ने तत्काल सूचना संपादक और भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ती के प्रदेश अध्यक्ष खालिद खां को दी। प्रदेश अध्यक्ष ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों से बात की और प्रबंधक को नसीहत देते हुए तीनो दलालों पर मुकदमा पंजीकृत कराया। इस कार्य से पत्रकारों में खुशी की लहर देखने को मिली।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जल्द ही क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर किसानों को आगाह किया जायेगा। दलालों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। ताकि भविष्य में ऐसे तथाकथिक दुबारा पत्रकारों से न उलझें।

152
684 views
  
1 shares