logo
अपने विचार लिखें....

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण •नदारद मिले प्रभारी निरीक्षक समेत कई स्वास्थ्यकर्मी• ★सं

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

•नदारद मिले प्रभारी निरीक्षक समेत कई स्वास्थ्यकर्मी•

★संवाददाता : विजय अवस्थी★

हरियावां(हरदोई)। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे सीएमओ डा० रोहिताश ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों से जानकारी ली। वहीं निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी के न मिलने पर उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त की। जनपद में संक्रामक बीमारियां का दौर चल रहा है। आई फ्लू से बच्चे काफी परेशान है। इसके बाबजूद ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी समय से ग्रामीणों को शासकीय सुविधाएं नहीं दे रहे है और न ही समय से केंद्रों पर पहुंच रहे है। आये दिन क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है हरियावां का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वही कुछ दिन पूर्व एम्बुलेंस ना मिलने से प्रसव कराने आई महिला व उसके बच्चे की मौत से हड़कंप मच गया था। स्थानीय लोगो का कहना है सीएचसी के स्वस्थ्य कर्मियों की लापरवाही चरम पर है। यहां तक की सीएचसी अधीक्षक राजीव रंजन नदारद रहते है और अस्पताल को फार्मासिस्ट के भरोसे छोड़ दिया जाता है। गौरतलब है कि आई फ्लू के प्रकोप के चलते न सिर्फ़ हरदोई बल्कि तमाम जिलों में मरीजों की संख्या में अचानक ही बेतहासा वृद्धि हुयी है। अस्पतालों पर दबाव बढ़ा है, बावजूद इसके स्वास्थ्यकर्मी संवेदनशील बनने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के अभी भी वही ढुलमुल रवैया अपनाये हुये हैं। उनके लापरवाहीपूर्ण कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं आ रहा है। सीएमओ डॉ. रोहिताश ने सीएचसी पहुंचकर हाजिरी रजिस्टर की जांच की। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में साफ सफाई का इंतेजाम चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये। गौरतलब है कि सीएमओ की गाड़ी अचानक परिसर में आते देख हरियावां सीएचसी परिसर में भागदौड़ मच गयी। कोई मेज-कुर्सी सही करने लगा तो को गर्द गुबार झाड़ने लगा। किसी ने पोछा उठाया तो किसी ने मरीज का डेली रुटीन रजिस्टर। वही सीएचसी अधीक्षक राजीव रंजन, मनी कुमारी फार्मासिस्ट,रामजीवन बी० सी०पी०एम०, अमित सिंह, अर्चना अहीरवार, रिचा दुबे, मोहसिन अंजुम, शशांक पांडेय, आदि सीएमओ के निरीक्षण मे अनुपस्थित पाये गये।

23
1900 views