logo

नैनों उर्वरक आधारित सहकारी गोष्ठी का आयोजन सीतापुर आज दिनाँक 03/08/2023 को जनपद सीतापुर में इफको नैनो यूरिया व नैनो ड

नैनों उर्वरक आधारित सहकारी गोष्ठी का आयोजन

सीतापुर आज दिनाँक 03/08/2023 को जनपद सीतापुर में इफको नैनो यूरिया व नैनो डी ए पी आधारित विकास खंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय हरगांव सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ए डी ओ (पंचायत) बीरसेन जी द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र कटिया से डॉ सचिन तोमर जी थे। कार्यक्रम में क्षेत्र प्रबंधक इफको सीतापुर शिव चंद्र शुक्ला जी द्वारा इफको नैनो यूरिया व डी ए पी के प्रयोग व लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी, इसके अलावा इफको के जैव उर्वरकों, जल विलेय उर्वरकों, बायो डिकंपोजर के बारे में भी विस्तार से बताया। इनके अलावा डॉ सचिन तोमर जी ने किसानों को जैविक खेती करने व जैविक खाद तैयार करने के बारे में जानकारी दी साथ ही समय समय पर मृदा जांच कराने की भी सलाह दी व नैनो उर्वरकों की उपयोगिता व लाभ के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ए डी ओ (कृषि) सचेंद्र यादव, ए डी ओ (को०) , एस एफ ए इफको सीतापुर सुमित शेखर व लगभग 100 किसान मौजूद रहे।

0
4895 views