logo

सीतापुर :राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 के तीन वर्ष पूरे होने पर दिल्ली मे भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम हो रहा है इसी परिप्र

सीतापुर :राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 के तीन वर्ष पूरे होने पर दिल्ली मे भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम हो रहा है इसी परिप्रेक्ष्य मे निदेशक शिक्षा मंत्रालय शह द्वारा आदेश था कि सभी सरकारी तथा मान्यताप्राप्त स्कूलों को 29 जुलाई 2023 को खुलना था । दिल्ली मे हो रहे अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम को सभी स्कूलों मे शिक्षार्थी छात्रो तथा उनके अभिभावको को लाइव प्रसारण दिखाने के आदेश थे । लेकिन शिक्षा बिभाग के आदेश के बाद भी छंद स्कूलो के अलावा क्षेत्र के लगभग सभी स्कूल बंद मिले ।यहां पर शिक्षा बिभाग का आदेश स्कूलों के अध्यापकों पर कोई मायने नही रखता। विकास क्षेत्र रेउसा के ग्राम पंचायत सेउता प्राथमिक विद्यालय द्वितीय मे प्रधानाध्यापक तौहीद आलम के अलावा सभी स्टाप नदारद था प्रधानाध्यापक ने लैपटाप पर बच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा हो रहे कार्यक्रम का लाइव दिखाया ।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक तौहीद आलम के अलावा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नन्दराम गौतम तथा रसोइयां तथा बच्चे मौजूद रहे । शेष सरकारी तथा मान्यताप्राप्त स्कूलो मे सिर्फ रस्म अदायगी की गई कही अध्यापक उपस्थित थे तो बच्चे नही थे कही पर न बच्चे थे और न ही अध्यापक अपनी जिम्मेदार समझे कही ।कही लैपटाप पर तो कही मोबाइल पर प्रधानमंत्री का अभिभाषण शुनवाया तो कही सिर्फ फोटो खिंचवाने गये । बहरहाल अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम सुनाने दिखाने की आधी अधूरी तैयारी हर जगह देखने को मिली ।बच्चो से जानकारी करने पर पता चला कि कल मोहर्रम तथा रविवार को अवकाश बताया गया था इस लिए सभी बच्चे स्कूल नही पहुंचे वही गुरुजनो ने बताया कि 29 को मोहर्रम 30 जुलाई को रविवार का अवकाश था यही सबको बताया गया था स्कूल खोलने का आदेश दर शाम को प्राप्त हुआ इस लिए इतनी जल्दी सभी बच्चो तथा अविभावको तक पता पहुंचना सम्भव नही था।

1
7650 views
  
1 shares