logo
(Trust Registration No. 393)
अपने विचार लिखें....

विवाह बंधन में बंधे गौरव-शुभांगी

रामाकोना:- संतो की नगरी श्री तीर्थ क्षेत्र ग्राम रामाकोना की पदयात्रा व्यवस्था समिति एवं श्री शिवराय संघटन रामाकोना के सक्रिय सदस्य गौरव चिरखे का विवाह एवं आशीर्वाद समारोह कामठी निवासी शुभांगी के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक विजय चौरे, जिला पंचायत सदस्य संदिप भाऊ मोहोड़, ग्राम रामाकोना के जनपद सदस्य डॉक्टर पांडे, उपसरपंच संतोष चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि गगन गोहेल एवं ग्राम के समस्त जनप्रतिनिधि, सभी सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संघटनो के सदस्यो ने उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।
गौरव ग्राम रामाकोना के शिक्षक सुधाकर चिरखे का सुपुत्र है।
तथा शुभांगी के पिताजी कामठी निवासी जाने माने कुश्ती के पहलवान रह चुके है।
इस शुभ अवसर पर गौरव के जीजाजी नानाजी सायरे एवं दीदी रुपाली सायरे तथा करण कान्हारकर एवं अश्विनी कान्हारकर उपस्थित थे।

8
2435 views