logo

*ऊना पुलिस की हमीरपुर में दबिश, नशे के कारोबार में संलिप्त युवक को उठाया, छानबीन शुरू* हमीरपुर जिला के एक युवक के

*ऊना पुलिस की हमीरपुर में दबिश, नशे के कारोबार में संलिप्त युवक को उठाया, छानबीन शुरू*


हमीरपुर जिला के एक युवक के नशे के कारोबार में संलिप्त होने की आशंका के चलते ऊना पुलिस ने सोमवार रात को हमीरपुर में दबिश दी। इस दौरान देर रात एक युवक को हिरास्त में लिया है। पुलिस को इसके नशे के कारोबार में संलिप्त होने की आशंका है। वहीं, इसके पास से पुलिस को छोटे तराजू भी मिले हैं। पुलिस हरेक पहलू से मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि हमीरपुर से ही संबंध रखने वाले दो तस्करों को गगरेट में ऊना पुलिस ने 16 ग्राम चिट्टे के साथ सोमवार शाम के समय गिरफ्तार किया। दोनों तस्करों के मोबाइल पर कुछ लोगों के लगातार मैसेज आ रहे थे। इसी को आधार मानकर ऊना पुलिस की टीम ने हमीरपुर में सोमवार रात को दबिश दे दी। पुलिस की टीम ने यहां से एक युवक को हिरास्त में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर से संबंध रखने वाले दो युवकों से गगरेट में पुलिस ने 16 ग्राम चिट्टा सोमवार शाम के समय पकड़ा। दोनों कार में बैठकर होशियारपुर से ऊना की तरफ आ रहे थे।
दोनों ही हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों से पूछताछ में भी पुलिस को कई अहम सुराग लगे। बाद में ऊना पुलिस की टीम ने हमीरपुर में दबिश देकर मैसेज भेजने वाले युवक को उसके घर से दबोच लिया। इस बारे पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि मामले में हमीरपुर के युवक को सोमवार रात को हिरास्त में लिया गया है। गगरेट में गिरफ्तार किए गए दो युवक भी हमीरपुर से ही संबंध रखने वाले हैं। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। ऊना पुलिस की हमीरपुर में हुई इस कार्रवाई से चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है।

0
0 views
  
1 shares