logo

उत्तरी ईचड़ा में महिला आजीविका समूह का हुआ उद्घाटन दोनों पंचायत के मुखिया तथा जेएसएलपीएस के पदाधिकारी रहे उपस्थित रोजगारो

उत्तरी ईचड़ा में महिला आजीविका समूह का हुआ उद्घाटन दोनों पंचायत के मुखिया तथा जेएसएलपीएस के पदाधिकारी रहे उपस्थित रोजगारोन्मुख कार्यकर्मो की दी गयी जानकारी ।

उत्तरी ईचड़ा पंचायत मंडप में रा आजीविका महिला समूह का उद्घाटन समारोह काफी सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ । उत्तरी ईचड़ा के मुखिया मंजीत सिंह की अध्यक्षता एवं दक्षिणी ईचड़ा की मुखिया मंजरी बांद्रा की उपस्थिति में संपन्न हुए इस उद्घाटन समारोह में झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे । सबसे पहले दोनों पंचायत के मुखिया एवं आजीविका संगठन की अध्यक्ष नुसरत खानम तथा जेएसएलपीएस की प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन पूजा गोप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर संगठन का उद्घाटन किया । इसके बाद केक काटकर सभी लोगों के बीच वितरित करके संगठन के अस्तित्व में आने की घोषणा की गयी . इसके बाद खुशबु झा , लवली कुमारी , रम्भा कुमारी आदि ने स्वागत गान प्रस्तुत किया । उत्तरी ईचड़ा ग्राम पंचायत के मुखिया मंजीत सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित संगठन की महिला सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की जेएसएलपीएस ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं के विकास और उन्नयन के लिए काफी अच्छे कार्यक्रम चला रही है सभी लोगों को इससे जुड़ना चाहिए और इसका लाभ लेना चाहिए । दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की मुखिया मंजरी बांद्रा ने कहा की जेएसएलपीएस की प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन पूजा गोप के प्रयासों से मुसाबनी प्रखंड की बेरोजगार महिलाओं को एक नयी दिशा मिली है ।इसके लिए पंचायत स्तर से भी जो सहयोग होगा किया जायगा । जल्द ही पंचायत की वैसी महिलाएं जो कुटीर उद्योग के माध्यम से रोजगार करना चाहती हैं उनका संगठन बनवा कर उन्हें सरकार की रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ा जायगा । ताकि वे लोग सशक्त और आत्मनिर्भर हो सकें । जेएसएलपीएस की प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन पूजा गोप ने कहा की जो महिलाएं प्रशिक्षण पाना चाहती हैं उन्हें केवल प्रशिक्षण केंद्र तक आना है बाकी का सारा इंतजाम सरकार द्वारा उपलब्ध करवा दिया जायगा । जब प्रशिक्षण पूर्ण हो जाता है तो उन्हें एक प्रमाण -पत्र दिया जायगा जिसके एवज में उन्हें 50,000/- रुपये तक मुद्रा लोन की सुविधा मिल जायगी और प्रशिक्षित महिला आसानी से अपना रोजगार कर सकेगी । उन्होंने बताया की महिला समूहों को प्रशिक्षित करने से उत्पादन ज्यादा होता है और उस उत्पाद को बल्क में बाज़ार में उपलब्ध करवाने से सेल और लाभांश दोनों का लाभ समूहों को दिलवाया जा सकता है । इसके बाद हाल ही में प्रशिक्षित हुई महिलाओं ने सभी सदस्यों से अपने -अपने विचार साझा किये ।
इस अवसर पर जेएसएलपीएस से क्लस्टर संयोजक कमलिनी देवी ,ब्लाक रिसोर्स पर्सन सुकमई टुडू ,जे आर पी ,सुनीता महतो ,सी आर पी ई पी ,अंजू मुर्मू , आजीविका ग्राम संगठन से सचिव -रीता देवी ,कोषाध्यक्ष -आशा पात्रो ,ग्राम संगठन सहायिका -लवली कुमारी ,सक्रीय महिला – ममता देवी ,रूपा देवी , नीलम देवी ,बेला देवी ,रीना चौधरी ,निशा देवी ,गुडिया सिंह , रंजू देवी आदि सदस्य उपस्थित थीं .

57
5443 views
  
1 shares