logo

*दूरबीन द्वारा पिटाशय का सफल ऑपरेशन जावरा मे पाटीदार हॉस्पिटल से मिली ज़िंदगी* रतलाम जिले के जावरा में पिछले वर्ष से संच

*दूरबीन द्वारा पिटाशय का सफल ऑपरेशन जावरा मे पाटीदार हॉस्पिटल से मिली ज़िंदगी*
रतलाम जिले के जावरा में पिछले वर्ष से संचालित सर्व सुविधा युक्त पाटीदार मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल जो भीमाखेड़ी फाटक महू नीमच रोड पर स्थित है। हॉस्पिटल द्वारा वरिष्ठ व अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने जावरा में एक महिला के पित्ताशय का ऑपरेशन दूरबीन द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। आपको बता दें कि जावरा निवासी महावीर कॉलोनी में रहने वाली महिला शमीन बी उम्र 45 वर्षीय बहुत समय से इनके पेट में सूजन व दर्द की समस्या आ रही थी प्रारंभिक जांच के आधार पर परिजनों को डॉक्टर द्वारा बताया गया कि पथरी है व इनके पित्ताशय का ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। आपको अहमदाबाद, उदयपुर जाना होगा। यह ऑपरेशन दूरबीन द्वारा होगा। मरीज जावरा निवासी है इसलिए परिजन द्वारा मरीज के इलाज हेतु पाटीदार मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मैं संपर्क किया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम द्वारा बताया गया कि आप के मरीज का ऑपरेशन जावरा में ही हमारे हॉस्पिटल में हो जाएगा जो कि दूरबीन प्रक्रिया द्वारा संपन्न होगा मरीज को यह बात सुनकर आश्चर्य लगा कि जावरा जैसे छोटे शहर में दूरबीन पद्धति द्वारा ऑपरेशन हो पाना संभव होगा या नहीं, मरीज का कहना था कि कहीं आप बड़ा सा चिरा लगाकर ऑपरेशन तो नहीं करेंगे। पाटीदार हॉस्पिटल टीम द्वारा मरीज के इस तनाव व संशय को दूर करते हुए सफल ऑपरेशन किया गया जो जावरा जैसे छोटे शहर में बहुत बड़ी उपलब्धि है। वही मरीज को नियत समय में ऑपरेशन पूर्ण कर परिजनों से मुलाकात करवाई तथा स्वस्थ होने पर मरीज की छुट्टी की गई। पाटीदार हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर दिनेश पाटीदार द्वारा बताया गया कि जावरा व आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इस तरह की किसी भी प्रकार के बड़े व छोटे ऑपरेशन के लिए बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। अब आपके शहर जावरा में ही पाटीदार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सभी प्रकार के दूरबीन द्वारा ऑपरेशन रियात दरों पर किए जाते है तथा सफलता पूर्वक संपन्न होते हैं इस सफल पित्ताशय के ऑपरेशन में डॉक्टर टीम में डॉक्टर प्रियांश चेलावत MBBS MS लेप्रोस्कोपिक एनेस्थेटिक, डॉ, अयाज खान, डॉ, राकेश पाटीदार, ओटी टीम अरुण, वीरेंद्र, मनीष आदि का सराहनीय योगदान रहा। जावरा जैसे छोटे शहर में यह एक बड़ी उपलब्धि है। मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल के बारे में बताया कि हमे विश्वास नही होता कि इतनी जटिल समस्या को बड़ी आसानी से इस हॉस्पिटल ने समाधान करके दिया है। आज हमारे मरीज को किसी भी तरह की कोई समस्या नही है वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। हम मरीज को लेकर बहुत डर गए थे यंहा तक कि बाहर दिखाया भी था तो उन्होंने इंदौर, उदयपुर, अहमदाबाद आदि शहरों का सुझाव दिया था। लेकिन जब हमने पाटीदार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जावरा में संपर्क किया तो हमारी सारी समस्याओं का समाधान मिल
। आपको बता दे कि 3 मार्च को भी 1 किलो वजन की बच्चे दानी की गठान का सफल ऑपरेशन भी इसी हॉस्पिटल ने किया था।
जिला - रतलाम

1
1701 views