logo

वर्ष 2023 के लिए कलैक्टर रेट किए गये निर्धारित, 27 मार्च तक दावे-आपत्तियां दर्ज करवायें: उपायुक्त। खरखौदा/सोनीपत/हरिय

वर्ष 2023 के लिए कलैक्टर रेट किए गये निर्धारित, 27 मार्च तक दावे-आपत्तियां दर्ज करवायें: उपायुक्त।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा- सोमपाल सैनी- 7988804545, 8950236002

-विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के रिहायशी-व्यावसायिक स्थलों के रेटों में 5 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी।

-जिला प्रशासन की वैबसाईट सहित जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में रेट सूची रहेगी उपलब्ध।

सोनीपत, उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि वर्ष 2023 के लिए जिला सोनीपत के कलैक्टर रेट रिवाईज किये गये हैं। पूरे जिला के कलैक्टर रेट निर्धारित कर दिये गये हैं।
जिनके संदर्भ में दावे-आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए सप्ताहभर का समय दिया गया है। यदि किसी को कलैक्टर रेट को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 27 मार्च तक दर्ज करवा सकता है।

वर्ष 2023 के अंतर्गत कलैक्टर रेट निर्धारण को लेकर लघु सचिवालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ललित सिवाच कर रहे थे। उपायुक्त के निर्देशानुसार कलैक्टर रेट निर्धारित करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त की चेयरमैनशिप में एक कमेटी गठित की गई थी।

कमेटी में सभी एसडीएम तथा संबंधित राजस्व अधिकारियों को शामिल किया गया था। गठित कमेटी ने कलैक्टर रेट की समीक्षा करते हुए अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी।

जिसके उपरांत कलैक्टर रेट निर्धारण के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त सिवाच ने नये कलैक्टर रेटों की घोषणा करते हुए दावे और आपत्तियां आमंत्रित की हैं।

उपायुक्त सिवाच ने बताया कि गणमान्य व्यक्तियों के सुझावों को भी इसमें शामिल किया गया है। गंभीरता से पूर्ण समीक्षा उपरांत रेट निर्धारित किये गये हैं। इनमें उपमंडल अधिकारी (ना.) सोनीपत के अंतर्गत आने वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की रिहायशी तथा व्यावसायिक स्थलों के रेटों में 5 से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

गन्नौर उपमंडल में भी अलग-अलग स्थानों पर रेटों में वृद्घि की गई है, जिसके तहत सर्वाधिक बढ़ोतरी डिवाईन सिटी के ब्लॉक-डी और एचएसआईआईडीसी बड़ी में की गई है।

उपमंडल गोहाना में हुडा का एक ही सेक्टर-7 विकसित किया गया है जो कि काफी पुराना है। गोहाना में कुछ स्थानों पर ही कलैक्टर रेट में 5 प्रतिशत तक की वृद्घि की गई है।

खरखौदा में आईएमटी विकसित होने व मारूति उद्योग जैसी बड़ी कंपनियां आने के कारण आईएमटी व आसपास के रिहायशी-व्यावसायिक-कृषि भूमियों के रेट में वृद्घि दर्ज की गई है।

बाजारी भाव के दृष्टिगत कलैक्टर रेट में 5 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसी प्रकार राई के अंतर्गत आने वाले जिल गांवों में खरीद फरोख्त की अधिकता है और जिन गांवों में राष्ट्रीय राजमार्ग, नई सडक़ें व इंडस्ट्री का विकास हुआ है उनके कलैक्टर रेट में 5 से 10 प्रतिशत की वृद्घि की गई है।

उपायुक्त सिवाच ने कहा कि नये कलैक्टर रेट की सूची जिला प्रशासन की वैबसाईट पर अपलोड की जा रही है। साथ ही जिला राजस्व अधिकारी तथा अन्य राजस्व अधिकारियों के कार्यालयों में भी चस्पा दी गई है। आम जनमानस सूची का अवलोकन करके अपने दावे-आपत्तिर्या दर्ज करवा सकते हैं।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम गोहाना आशीष कुमार, एसडीएम गन्नौर अनुपमा मलिक, एसडीएम सोनीपत राकेश संधू, डीआरओ हरिओम अत्री, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल सिंह, तहसीलदार जिवेन्द्र कुमार, रविन्द्र हुड्डा तथा अजय कुमार सहित राजस्व विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

1235
43210 views
  
1 shares