logo

*कोको लालीपुर, पड़रिया सहित अन्य ग्रामों में गिरे ओले* *फसलों को खेत से खलिहान तक हुआ नुकसान* मंडला:- जिले में

*कोको लालीपुर, पड़रिया सहित अन्य ग्रामों में गिरे ओले*

*फसलों को खेत से खलिहान तक हुआ नुकसान*


मंडला:- जिले में 2 दिनों से रुक रुक कर हो रही रिमझिम बारिश आज 19 मार्च को अपने पूरे शबाब में थी। मंडला जिले के बिछिया तहसील के बहुतायत ग्रामों में तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई । जिससे आम जनमानस, पशु पक्षी प्रभावित हुए हैं। गेहूं ,चना, मटर, मसूर सहित खरीफ फसल को प्रभावित गांवों में खेत में लगी,कटी,और खलिहान पहुंची फसल को भारी क्षति हुई हैं। बिछिया तहसील के अंतर्गत ग्राम कोको, घूरवाडा, लालीपुर,,गुडली सहित ग्रामों में जमकर ओलावृष्टि हुई , समीपवर्ती जंगल, खेतों , खलिहान,घर आंगन में बर्फ की चादर बिछ गई ।

बैमौसम हुई इस आफत की बारिश में भुआबिछिया नगर सहित औरई , दानीटोला , मेंढ़ा, घुटास, मोतीनाला, मंगली, आदि क्षैत्र में रविवार की शाम 3 बजे से शाम 7 बजे तक हल्की से भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। वहीं शनिवार सुबह बारिश के बाद मौसम साफ रहा। रविवार की सुबह की शुरुआत साफ मौसम से हुई दोपहर में घने बादल और शाम 3 बजें से बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिससे प्रभावित गांवों में फसले खराब हुई, मवेशी पक्षी भी घायल हो गए। पक्षियों के घोंसले उजड़ गए,कई पक्षी काल के गाल में समां गए।

0
0 views