logo

जादूगोड़ा समाजसेवी सज्जन खेमका के साथ आईमां मीडिया की एक औपचारिक भेंट वार्ता । जादूगोड़ा । लंबे अरसे के बाद आज वह द

जादूगोड़ा समाजसेवी सज्जन खेमका के साथ आईमां मीडिया की एक औपचारिक भेंट वार्ता ।


जादूगोड़ा । लंबे अरसे के बाद आज वह दिन आ ही गया जब समाजसेवी सज्जन खेमका के साथ आईमां मीडिया की एक औपचारिक भेंट के दरमियान समाजसेवी सज्जन खेमका ने अपने अहम विचार व्यक्त किए । जिसमें जादूगोड़ा क्षेत्र के साथ-साथ सभी समाज के वर्गों को यह निर्धारित करना आवश्यक है कि हमारा राज्य नशा मुक्त हो और सभी शिक्षित हो । जादूगोड़ा क्षेत्र के लिए उन्होंने जादूगोड़ा चौक से राखामाइंस स्टेशन तक सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट जर्जर व्यवस्था व्यवस्था में है जिसे पुनः बहाल किया जाना चाहिए । पहले के वनस्पत जादूगोड़ा क्षेत्र सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी कार्यों को लेकर व्यस्त आवागमन की अधिकता बनी हुई है । ऐसे में रात्रि के समय जादूगोड़ा से रखामाइन्स स्टेशन सड़क के किनारे अच्छी विद्युत व्यवस्था ना होने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । जिस पर शासन प्रशासन एवं यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के उच्च अधिकारी को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए । समाजसेवी सजन खेमका ने लोकहित में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट को पुनः बहाल किया जाना चाहिए ।

301
12281 views