logo

प्रखंड के 11 परीक्षा केंद्रों में 2856 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक परीक्षा । पोटका । झारखंड अद्यविद्य परिषद के द्वारा इ

प्रखंड के 11 परीक्षा केंद्रों में 2856 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक परीक्षा ।

पोटका । झारखंड अद्यविद्य परिषद के द्वारा इस वर्ष मैट्रिक परीक्षाएं कल मंगलवार से शुरू होगी । मैट्रिक परीक्षा के लिए पोटका प्रखंड में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन 11 परीक्षा केंद्रों में कुल 2856 परीक्षार्थी इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे । परीक्षा केंद्रों में हाईस्कूल जादूगोड़ा(276 परीक्षार्थी),प्लस टू प्रोजेक्ट गर्लस हाई स्कूल पोटका(207),मध्य विद्यालय मानपुर(317),मध्य विद्यालय जुड़ी(192),गिरी भारती हाई स्कूल हल्दीपोखर(247),अपग्रेड हाई स्कूल चाकड़ी(390),हाई स्कूल तिरिलडीह(243),प्लस टू विद्या निकेतन उच्च विद्यालय हल्दीपोखर(351) ।
उमवि पावरु(184),अपग्रेड हाई स्कूल हेंसड़ा(211),तथा अपग्रेड हाई स्कूल कालिकापुर में (238) परीक्षार्थी परीक्षा देंगे । परीक्षा की सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है । इस संबंध में बीडीओ निखिल कच्छप ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सुचारू और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु वीक्षक, मैजिस्ट्रेट व जोनल मैजिस्ट्रेट का तैनाती किया गया है । कल प्रथम दिन आईआईटी एंड वोकेशनल सबजेक्ट का परीक्षा है ।

55
2301 views