logo

जादूगोड़ा नवरंग मार्केट होलिका दहन शुभ मुहूर्त पर हुआ, होलिका दहन पर पहुंचे समाज के सभी बुद्धिजीवी एवं श्रद्धालु । जा

जादूगोड़ा नवरंग मार्केट होलिका दहन शुभ मुहूर्त पर हुआ, होलिका दहन पर पहुंचे समाज के सभी बुद्धिजीवी एवं श्रद्धालु ।

जादूगोड़ा । विधि विधान के अनुरूप शुरुआती दौर पर प्रहलाद भक्त की एवं होलिका की पूजा समाज के पंडित दीपक शर्मा द्वारा आरंभ की गई । पूजा करने के बाद (प्रह्लाद भक्त की जय) का जयघोष किया गया,एवं होलिका दहन का कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अग्नि प्रज्वलित की गई । अग्नि प्रज्वलित होते ही अधिवक्ता नवल खेमका एवं अमित अग्रवाल ने मिलकर प्रह्लाद भक्त को शांति जल में प्रवाहित कर दिया,और होलीका अग्नि में जल गई । इस कार्यक्रम में पूजा की तैयारी अजय खेमका, आदित्य नारायण खेमका ने पंडित दीपक शर्मा के निर्देशानुसार की,इस प्रकार बुराई पर अच्छाई की जीत हुई और सभी ने खुशी-खुशी एक दूसरे को गले लगा कर शुभकामना दी ।

160
9177 views