
नवरंग मार्केट जादूगोड़ा होलिका दहन का समय - सारणी होलिका दहन का शुभ मुहूर्त ।
जादूगोड़ा । होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 7
नवरंग मार्केट जादूगोड़ा होलिका दहन का समय - सारणी होलिका दहन का शुभ मुहूर्त ।
जादूगोड़ा । होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 7/3/23 प्रातः सूर्य उदय से पहले 4:45 बजे होना निश्चित हुआ है । आप सभी समाज के बंधुओं को यह सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है, कि सभी श्रद्धालु समय पर पधारे और होलिका दहन में अपना योगदान दें । होलिका दहन कर बुराई को खत्म किया जाता है,और दूसरे दिन अच्छे विचार से अच्छाई की जीत होने पर एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर होली का उत्सव मनाया जाता है । आइए हम सब बुराई पर अच्छाई की जीत पर खुशी मनाएं और होली जैसे पवित्र पर्व को भाईचारे के साथ मनाएं । नवरंग मार्केट की होलिका दहन के बाद कई लोग अपनी सिद्धियां प्राप्त करते हैं । लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है , होलिका दहन कार्यक्रम के संस्थापक श्रीनारायण खेमका ने यह बताया कि यह होलिका दहन अपने आप में पवित्र एवं मनोकामना सिद्ध करने वाली मानी जाती है । होलिका दहन की शुरुआत श्रीनारायण खेमका के द्वारा वर्ष 1960 में आरंभ किया गया था ।