logo

मार्च का महीना आते ही गर्मी का होता है असर, इसीलिए देते हैं चापाकल की खबर ,कई विद्यालयों में चपाकल खराब होने से विद्यार्

मार्च का महीना आते ही गर्मी का होता है असर, इसीलिए देते हैं चापाकल की खबर ,कई विद्यालयों में चपाकल खराब होने से विद्यार्थी है परेशान ।

चाकुलिया । चाकुलिया प्रखंड में कई ऐसे प्राथमिक और मध्य विद्यालय हैं, जिनमें गर्मी की दस्तक से पेयजल संकट गहरा है । कई ऐसे विद्यालय हैं, जिनके चापाकल महीनों से खराब हैं । पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है ।

मध्यान भोजन बनाने के लिए दूर से पानी लाना पड़ रहा है। स्कूल के बच्चे भी परेशान हैं। पानी के अभाव में शौचालयों का प्रयोग नहीं हो रहा है। प्रखंड की बड्डीकानपुर- कालापाथर पंचायत के जोभी प्राथमिक विद्यालय में दो साल से चापाकल खराब है। चापाकल मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है। पानी के अभाव में बच्चे शौचालय का भी प्रयोग नहीं करते हैं। जलस्तर नीचे जाने के कारण मधुपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्थापित जलापूर्ति योजना से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकल रहा है । पानी कब निकलने के कारण परेशानी हो रही है ।

21
17945 views