logo

जेपी कोल माइंस मझौली के विस्थापित मजदूरों का लगातार 6 वे दिन भी धरना प्रदर्शन रहा जारी। सिंगरौली जिले के ग्राम पंचाय

जेपी कोल माइंस मझौली के विस्थापित मजदूरों का लगातार 6 वे दिन भी धरना प्रदर्शन रहा जारी।

सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र मझौली में जेपी कोल माइंस के कार्यरत मजदूरों और विस्थापितों के द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन का लगा तार आज 6 वा दिन भी जारी रहा आपको बता दें अभी तक कोई भी जिम्मेदार लोग यहां नहीं पहुंचे है हालाकि आज कांग्रेस के नेता आज धरना स्थल पर पहुंचे और हर सम्भव मदद करने को कहा। यही आज पंचायत के सरपंच शयामले प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कल जिले के प्रभारी मंत्री जी से विस्थापितों की समस्या को लेकर बात हुई है जिसमें कामेटी बना कर समस्या निराकरण किया जाएगा वही सरपंच ने कहा लोगो को विश्वाश रखना होगा आप लोगो की समस्या को लेकर हर अस्तर पर बात चीत चलरही है।

13
17075 views