logo

जमशेदपुर यातायात पुलिस की एक अच्छी शुरुआत गुलाब का फूल देकर जिंदगी में भूल न करने की खिलाई कसम प्रशासन चाहता है हर परिवा

जमशेदपुर यातायात पुलिस की एक अच्छी शुरुआत गुलाब का फूल देकर जिंदगी में भूल न करने की खिलाई कसम प्रशासन चाहता है हर परिवार की खुशी ।

जादूगोड़ा । आए दिन सड़क दुर्घटना को देखते हुए यातायात जमशेदपुर पुलिस ने मुसाबनी अंचल,पोटका अंचल,गुड़ाबांधा
डुमरिया, कोवाली एवं जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में यातायात के दौरान आए दिन सड़क हादसों में होने वाली दुर्घटना से बचाने के लिए एक अच्छी पहल शुरू की इस पहल के दरमियान सभी गाड़ी चालकों को हेलमेट एवं सेफ्टी बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने की बात कही । सरकार द्वारा हर गाड़ी की स्पीड की सीमा तय है सभी वाहन चालकों से यह बताया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित गति से ही गाड़ी चलावे तीव्र गति से चालक अपना आपा खो देता है और हम तो डूबेंगे सनम तुझे भी ले डूबेंगे वाली कहावत को चरितार्थ कर देता है । ऐसे में दो परिवार दुखी होते हैं इसलिए यातायात प्रशासन लोगों को गुलाब का फूल देकर उनको यातायात गाइडलाइन के अंतर्गत ही सड़क पर गाड़ी चलाने का अनुरोध किया । नशे का सेवन कर गाड़ी ना चलाएं । गाड़ी चलाने के दरमियान मोबाइल फोन से वार्तालाप ना करें इससे ध्यान भटकता है और दुर्घटना होने की ज्यादा संभावना रहती है । सभी अभिभावक को भी समझना चाहिए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को गाड़ी ना दे 18 साल के कम उम्र के बच्चे गाड़ी चलाते पाए जाने पर अभिभावक और बच्चे दोनों ही कानून के दायरे में आ सकते है । इस अभियान में पोटका के अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद, कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उराव, पोटका थाना प्रभारी रविन्द्र मुंडा, जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, गुड़ाबांधा थाना प्रभारी प्रीनन, सहित सभी थानों के कनीय पुलिस पदाधिकारी शामिल थे ।

70
17271 views