logo

*मानगो में नशा के खिलाफ व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता सभा आयोजित, पूर्व कोल्हान कमिश्नर विजय कुमार ने नशा ने स

*मानगो में नशा के खिलाफ व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता सभा आयोजित, पूर्व कोल्हान कमिश्नर विजय कुमार ने नशा ने से दूर रहने की दिलाई शपथ*

झारखण्ड जमशेदपुर। मानगो ईदगाह मैदान में अंजुमन इत्तेहादुल मुसलमीन एवं समाज बचाओ कमेटी के साझा प्रयास से समाज में बढ़ रही नशाखोरी एवं लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया.
सभा में कोल्हान के पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उनके अलावा कार्यक्रम में दारैन एकेडमी के डायरेक्टर मुफ्ती अब्दुल मलिक मिसबाही, रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट जज जीके दुबे, पूर्व डीएसपी एफकेएन कुजूर, डीडीसी सौरभ कुमार, शाहीन एकेडमी के डायरेक्टर शारिक अंसार, डॉक्टर अशरफ बद्र भी उपस्थित थे. पूर्व कमिश्नर विजय कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नशा का मुख्य कारण शिक्षा की कमी है. उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि वे अपने बच्चों को आला शिक्षा दिलायें. साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर दो बच्चों को पढ़ाई के लिए उन्हें स्कॉलरशिप देने की गोषणा भी की.
अंत में इस कार्यक्रम में लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे खुद भी नशे से बचेंगे और अपने बच्चों और घर वालों को भी नशे से बचाएंगे. समाज बचाओ कमेटी के अध्यक्ष काशिफ रजा खान ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है, नशा की रोकथाम एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वह आगे ऐसे कई कार्यक्रम करेंगे एवं नशा से मुक्ति पाने के बाद लोगों को रोजगार से जोड़ने का भी उनकी संस्था द्वारा काम किया जाएगा. कार्यक्रम को कामयाब बनाने में समाज बचाओ कमेटी के अध्यक्ष काशिफ रजा खान, इरफान आलम सैयद तारिक आलम, खालिद इकबाल, जामी उस्मानी, मोहम्मद नौशाद एवं अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई.

0
16969 views
  
1 shares