logo

झारखण्ड जमशेदपुर। भारतीय जनतंत्र मोर्चा मानगो नगर निगम समिती ने संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नु के नेतृत्व में मानगो के दाइगु

झारखण्ड जमशेदपुर। भारतीय जनतंत्र मोर्चा मानगो नगर निगम समिती ने संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नु के नेतृत्व में मानगो के दाइगुटटु, दाइगुटटु रोड नम्बर वन, धोबी लाइन सहित अन्य इलाकों का दौरा किया. इस दौरान मुख्य रूप से नाली जाम, कूड़े- कचड़े का अंबार, पाइपलाइन लीकेज, बिजली की लचर व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं को देखा. लोगो ने समिती को बताया की गर्मी के दस्तक के साथ ही मानगो में बिजली कटौती प्रारंभ हो गई. सुबह शाम घंटो बिजली काटी जा रही है जिससे सुबह लोगों के घरों में मोटर से पानी चढाना भी कठीन हो गया है. पेयजल आपूर्त भी पर्याप्त नही है जिससे आने वाले दिनों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. साफ सफाई को लेकर नगर निगम के अधिकारी पुरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं.

भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा मानगो में जनता त्रस्त है यहाँ के जनप्रतिनिधि केवल सोनारी दोमुहानी में फोटोशूट कराने में व्यस्त है उन्हें जनता की मुलभुत समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. सुबोध श्रीवास्तव ने ऐलान किया की आने वाले दिनों में मानगो की समस्याओं को लेकर भाजमो नगर निगम के खिलाफ हल्ला बोल करेगी और बिजली कटौती की स्तिथि में सुधार लाने के लिए विद्युत जीएम को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम दिया जाएगा.

इस दौरान मुख्य रूप से समिती के आकाश शाह, मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, अभिजित सेनापति, बिजेंद्र सिंह, नीरज साहु, रविंद्र सिंह, हरभजन सिंह, अशोक सिंह तथा मानगो मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष सुष्मिता सरकार सहित अन्य उपस्थित थे.

24
16818 views
  
1 shares