logo

प्रोजेक्ट रंग दे के तहत डिमना को स्वच्छ और रंगीन बनाती ग्रीनकैप्स की टीम झारखण्ड जमशेदपुर। ग्रीनकैप्स की टीम के संकल

प्रोजेक्ट रंग दे के तहत डिमना को स्वच्छ और रंगीन बनाती ग्रीनकैप्स की टीम

झारखण्ड जमशेदपुर। ग्रीनकैप्स की टीम के संकल्प से जमशेदपुर स्तिथ डिमना बांध क्षेत्र अब और भी सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में प्रोजेक्ट रंग दे के तहत ग्रीनकैप्स की टीम ने पुरे डिमना बांध के इलाके को सुन्दर वाल पेंटिंग्स और आकर्षित चित्रकारिता से भर दिया है। ग्रीनकैप्स पिछले 3 साल से जमशेदपुर के डिमना के साथ और कई इलाको में स्वछता अभियान चला रही है।
चारों और बिखरे कचरें की सफाई और आकर्षित वाल पेंटिंग्स से डिमना की रौनक लौट आई है।
ग्रीनकैप्स का आदर्श वाक्य पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखना है और इसी सिद्धांत को मध्य नजर रखते हुए ग्रीन कैप्स डिमना के साथ साथ जमशेदपुर के कई और क्षेत्रों को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए हर हफ्ते रविवार को एक स्वछता ड्राइव करती है ग्रीनकैप्स स्वच्छता पुकारे के साथ स्वर्णरेखा नदी सफाई मे भी भागीदारी निभाती हैं जिसमे विभिन्न उम्र के लोग वालंटियर्स बन के हिस्सा लेते है।
डिमना जो एक पर्यटन स्थल है उसे स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी आम लोगों व पर्यटकों की भी हैं और इसीलिए ग्रीनकैप्स की टीम ने डिमना की सुंदरता को बनाया रखने के लिए वहां अतिरिक्त कूड़ेदान भी लगाए हैं ताकी लोगो को और वहां मौजूद दुकानदारों को कचरे फेंकने के लिए कूड़ेदान की कमी ना हो।
स्वछता के साथ साथ ग्रीनकैप्स की टीम ने डिमना बांध क्षेत्र और हेलीपैड क्षेत्र में 'कोशिश एक मुस्कान लाने की' ,'युवा सोच' संस्था के साथ पौधारोपण ड्राइव के तहत कई पौधे भी लगाये हैं जिस से आने वाले समय में डिमना की सुंदरता और निखर के सामने आएगी।
ग्रीनकैप्स की टीम ने आर्टिस्ट देवरत सिंह के साथ मिल कर डिमना की दीवारों और सीढ़ियों को एक अलग ही रूप दे दिया है। ग्रीनकैप्स के इस प्रोजेक्ट रंग दे के तहत डिमना की सीढ़ियों को भी सतरंगी रंगो से रंगा गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। साथ ही साथ एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है जो की लोगो का ध्यान काफी आकर्षित कर रहा है।

ग्रीनकैप्स के प्रोजेक्ट रंगदे की इस मुहीम में आलोक, मोसेस, शंकर, दिलखुश, रीत, अंकिता, उज्जल, प्रेम, नीलू, अंकु, ऋषिकेश, अभिषेक, राहुल, सनी, किशोर, दीपक, आशीष और धनंजय शामिल रहे।

12
14674 views