logo

*देवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौली में हुई कांग्रेस की गांधी चौपाल* *पूर्व मंत्री वंश मणि वर्मा ने प्रदेश

*देवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौली में हुई कांग्रेस की गांधी चौपाल*

*पूर्व मंत्री वंश मणि वर्मा ने प्रदेश जिले और क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस का साथ देने के लिए किया आव्हान*

दैनिक समाचार प्यारी दुनिया सिंगरौली संवादाता लवलेश बैंस
सिंगरौली/देवसर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र मझौली में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला वहीं बताया कि इस सरकार में सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी ओर कमलनाथ की पंद्र शाल की सरकार के योजनाओं किसान कर्ज माफी, कन्या विवाह की राशि 51 हजार किए जाने की बात कही
*जेपी प्लांट पर बरसे मंत्री*
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री ने लोगो को एक साथ रहने की जरूरत है वहीं कुछ लोगों की निर्वहन भता कम्पनी ने बंद होने पर कहा कि जिन लोगों की निर्वहन बंद हो गया तत्काल सुरु कराने कहा।
*जन चौपाल में इनकी रही उपस्थिति* मुख्य रूप पूर्व मंत्री वंश मणि वर्मा श्याम कार्तिक दुबे, सूरज पाण्डेय महा मंत्री, गणेश प्रसाद वैश्य, सुब्बालाल वैश्य,सिपाही लाल वैश्य, रामकृपाल वैश्य, त्रिभुवन वैश्य, इन्द्रजीत वैश्य, रामप्रसाद वैश्य सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे |

18
18272 views