logo

करुणा दिवस मुहम्मद साहब सभी मानव जाति के लिए करुणामय बनाए गए, करुणा दिवस के रूप में मनाएंगे मुहम्मद साहब का जन्म एव निर्

करुणा दिवस मुहम्मद साहब सभी मानव जाति के लिए करुणामय बनाए गए, करुणा दिवस के रूप में मनाएंगे मुहम्मद साहब का जन्म एव निर्वाण दिवस

जयपुर l सैयद असगर अली ने बताया की चंद्र दर्शन के साथ ही माहे रहमत शुरू हो गया है, चूंकि माह रबीउल अव्वल में मुहम्मद साहब का जन्म और निर्वाण दिवस आता है, अत: इसमे मुहम्मद साहब की शिक्षाओं पर आधारित कार्यक्रम किए जाते है। इस "कंपेशन मंथ" का आरंभ आज "28 सितंबर से 26 अक्टूबर" तक रहेगा। इस सिलसिले में वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ऑफ रिलिजन एंड नालेज इस माह पूरे ज़िले में लाभकारी कार्य करेगा l जिसमे आज वर्क हैड लाइक हसन के नेतृत्व में जगतपुरा में मजदूरों को अल्पाहार दिया गया। आगे दूध पर डिस्काउंट कूपन, गोशाला में चारा, तथा परिंदो के परिंडे, वृक्षारोपण, मस्जिद परिचय, इंटरफेथ डायलॉग, शिया सुन्नी मीट, मेडिकल कैंप, मूकबधिर व नेत्रहीन विद्यालय में बच्चो को अल्पाहार, घुमंतु बिखारियों की कटिंग सफाई, दीन दुखियों की मदद, अस्पताल में फल वितरण आदि कार्यक्रम रहेंगे, जिसमे सर्व समाज धर्म के मान्य गण आमंत्रित हैं।

धन्यवाद
सैयद असगर अली प्रवक्ता, वर्क राजस्थान, वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ रिलीजन एंड नॉलेज राजस्थान

8
14680 views