logo

सीतापुर रेउसा बिकास खण्ड क्षेत्र में हवा के साथ हुई तेज बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है।बारिश से नम हुई मिट्टी

सीतापुर रेउसा बिकास खण्ड क्षेत्र में हवा के साथ हुई तेज बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है।बारिश से नम हुई मिट्टी फिर चली तेज हवाओं से खेतों में खड़ी हुई गन्ने की फसल गिर गई हैं।वही मक्के व बाजरे की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है।किसानों का कहना है कि पानी बरसने से धान की फसल को तो फायदा हुआ है लेकिन तेज हवा चलने से खेत में खड़ी फसले गिरने से नुकसान हुआ है।यह भी बताया जा रहा है कि ज्यादा बारिश से उरद सोयाबीन की फसल को भी नुकसान होने का अनुमान है।किसानों के लिए बारिश न हो तो समस्या यदि हो रही हैं तब भी फसल को नुकसान ही है।काफी इन्तिजार के बाद बारिश हुई हैं तब भी खेतों में लगी हुई फसल को नुकसान हो रहा है।

0
14671 views
  
1 shares