logo

हर घर तिरंगा अभियान के तहत मटिण्डू स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा। खरखौदा के गाँव मटिण्डू में मंगलवार को राज

हर घर तिरंगा अभियान के तहत मटिण्डू स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा।

खरखौदा के गाँव मटिण्डू में मंगलवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मटिण्डू में तिरंगा उत्सव बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।

सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में प्राचार्य आजाद सिंह दहिया, उप प्राचार्य वीरेंद्र कुमार, प्राध्यापक डॉक्टर सुदामा प्रसाद, हरी दर्शन, श्रीमती कमला व रानी ने बच्चों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया व विद्यार्थियों को राष्ट्र ध्वज के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति की अनेकों प्रस्तुतियां दी गई। उसके पश्चात गांव में तिरंगा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारे लगाए, ग्रामीणों को तिरंगा उत्सव की जानकारी दी एवं ग्रामीणों को अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्राध्यापक अशोक शर्मा, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुशील कुमार, सुदेश रानी, कमला देवी, सुमन, मोनिका, उर्वशी, रानी, यामिनी, राहुल व बिजेंद्र इत्यादि भी सम्मिलित रहे।

86
14669 views
  
1 shares