logo

तस्करों ने दुस्साहस कर काट ले गये साखू के 18 पेड़, जांच टीम गठित सोनभद्र अशोक कुमार आर्यन की रिपोट म्योरपुर- सोन

तस्करों ने दुस्साहस कर काट ले गये साखू के 18 पेड़, जांच टीम गठित

सोनभद्र अशोक कुमार आर्यन की रिपोट

म्योरपुर- सोनभद्र :

खबर जनपद सोनभद्र की है जहाँ वन विभाग रेनुकूट के जहरा रेंज क्षेत्र के मयूर रचना पहाड़ी के पास लरकोरी व गेरुईया नार आदि स्थानों से घिरे जंगलों के बीच साखू के लगभग डेढ़ दर्जन पेड़ को काट लिया गया है। इसकी जानकारी होते ही अधिकारियों में हड़कप मच गया। डीएफओ द्वारा मामले की जांच के लिये एक टीम गठित कर दिया गया है। बताया जाता है कि कुछ वन कर्मियों की मिली भगत से पेड़ काटे गये हैं, साबुत के लिए जंगल में पेड़ के ठुठ बचे हुए हैं।
सूत्रों द्वारा से पता चला कि बुधवार को अपना दल एस के जॉन अध्यक्ष जय चंद के प्रभागीय वनाधिकारी मिल कर काटे गये पेड़ों के फोटो दिखाये, मिली भगत के लाखों की कीमत साखू के पेड़ काटे जाने की बात कही। कटे हुये पेड़ों पर गोबर लगाकर मिट्टी डाल दिये जाते हैं। जिससे उसके ऊपर दीमक लग जाये वह पुराना काटा हुआ पेड़ दिखने लगे। एक तरफ वन विभाग अवैध कब्जा हटाने में पसीना बहा रहा है वही दूसरी तरफ इतनी बड़ी संख्या में पेड़ काटे जाने को लेकर बीच में वन रक्षक और दरोगा सवालों के घेरे में आ गये।
सूत्रों का दावा है कि तस्करों से पेड़ काटने के एवज में भारी रकम कुछ वन कर्मियों ने लिया है। उक्त के सम्बंध में वन मुख्य संरक्षक अधिकारी मिर्ज़ापुर से सेल फ़ोन पर बात हुई तो उनके द्वारा बताया गया कि जांच के लिये एक टीम गठित कर दिया गया है, जांच के बाद ही हो पायेगी।

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें, Mo.9118348169

50
16816 views