logo

अलीगढ(उप्र) आओ हम सब मिलकर सरकार की खेलो इंडिया, फिट इंडिया एवं अग्नीपथ योजनाओं के प्रति युवाओं को जागरूक करें । "ओ

अलीगढ(उप्र)


आओ हम सब मिलकर सरकार की खेलो इंडिया, फिट इंडिया एवं अग्नीपथ योजनाओं के प्रति युवाओं को जागरूक करें । "ओलंपिक संघ"
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल के कार्यालय पर जनपद के एक दर्जन से अधिक खेल संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों ने मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ की अध्यक्षता में केक काटकर एक दूसरे के हाथ पर हाथ रखकर शपथ ली कि हम सब आपस में मिलकर निस्वार्थ भाव से अपने-अपने खेलों के बढ़ाने के साथ-साथ खिलाड़ियों में भारतीय संस्कार एवं अनुशासन की सीख देंगे। इस अवसर पर खेलों के पदाधिकारियों ने कहा कि जनपद का खेल विभाग खेल संघों से किसी भी प्रकार का सहयोग ना लेकर अपनी मनमानी कर रहे हैं जिससे उनके द्वारा की जा रही भ्रष्टाचार का उजगार ना हो पाए । ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल के उपाध्यक्ष संजय माहेश्वरी ने कहा कि खेल एवं सेना ही एक ऐसा सीधा माध्यम है जिससे युवाओं में अनुशासन एवं कर्तव्य निष्ठा की भावना को विकसित किया जा सकता है । यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शमशाद निसार आज़मी ने कहा कि अलीगढ़ जनपद के दर्जनों एथलीट राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे है पर अफसोस अलीगढ़ मंडल होने के बावजूद यहां एक भी स्टैंडर्ड एथलेटिक ट्रेक और प्रशिक्षक ना होने के कारण अलीगढ़ के आर्थिक रूप से संपन्न खिलाड़ी यहां से पलायन कर दिल्ली या हरियाणा का रुख कर रहे हैं । तथा आर्थिक रूप से कमजोर युवा खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव से बीच में ही खेल छोड़ देता है । जो खेल संघों एवं खेल प्रेमियों के लिए चिंता का विषय है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की बधाई देते हुए कहा की देश सेवा का सबसे बेहतरीन साधन खेल की सेवा है । खेल की सेवा व्यवसाय नहीं बल्कि देश को शिखर पर ले जाने की तपस्या है । अगर हम सब इमानदारी से खेल के बढ़ावे पर कार्य करें तो देश के युवाओं में चमत्कारिक बदलाव दिखाई देगा । कार्यक्रम में उपस्थित सभी खेल संगठनों एवं खिलाड़ियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार की फिट इंडिया ,खेलो इंडिया एवं अग्नीपथ ऐसी राष्ट्र उत्थान वाली योजनाओं का आम जन में प्रचार प्रसार कर इसके लाभ के बारे में लोंगो में आम किया जाएगा जिससे युवा भृमित ना हो । संचालन करते हुए सचिव मज़हर उल कमर ने कहा कि जिला प्रशासन अगर चाहे तो खेल संघों से अग्निपथ योजना के प्रचार-प्रसार का सहयोग ले सकता। मज़हर ने आगे कहा कि देश के विकास एवं दुनिया में सर्वश्रेष्ठ की श्रेणी में आने के लिए अग्निपथ योजना के दूरगामी सुखद परिणाम देश को मिलेगा । कार्यक्रम में जिला हैंडबॉल के सचिव सुधीर कुमार सिंह, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव तौफीक अहमद खान, कुश्ती संघ के सचिव भगत सिंह बाबा, राकेश चौधरी, बॉडी बिल्डिंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक दीपक शर्मा, मुजाहिद असलम ,विनीत यादव , वालीबॉल के सचिव प्रेम सिंह लोधी , कबड्डी के सचिव मोहम्मद अली, अवधेश सारस्वत,हीरा सिंह , हरि राज ,गजेंद्र तिवारी, कराते एसोसिएशन के सचिव मिर्जा वसीम बेग , स्केटिंग के सचिव प्रदीप रावत , सचिव राजीव चौहान आदि लोग उपस्थित थे ।

9
17140 views
  
1 shares