logo
(Trust Registration No. 393)
अपने विचार लिखें....

युवक मंडल निंगलू ग्राम पंचायत पोखरी मैं क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रधान डिगींधार पंचायत और उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री सतपाल ठाकुर महासचिव प्रताप ठाकुर आनी विधानसभा सेवा दल के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे इस मौके पर ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री वंसी लाल ने युवक मंडल निंगलू स्थानीय जनता का तह दिल से आभार प्रकट किया इस मौके पर उन्होंने अपनी अच्छिक निधि से युवक मंडल महिला मंडल को 15000 पर की नगद राशि भी दी।

4
14647 views
  
1 shares