logo

कोरोना काल में समाज सेवा करने के लिए मुकुल सिंह आशा हुए सम्मानित हरदोई। कोरोना काल में अनवरत सैकड़ा से अधिक दिनों तक

कोरोना काल में समाज सेवा करने के लिए मुकुल सिंह आशा हुए सम्मानित

हरदोई। कोरोना काल में अनवरत सैकड़ा से अधिक दिनों तक असहाय, ग़रीबों व ज़रूरतमंदों की सहायता करने वाले भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा को देश की राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब आफ इंडिया में महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार द्वारा वीर पराक्रमी महाराणा प्रताप जी के जन्मोत्सव के अवसर पर समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। बताते चलें मुकुल सिंह आशा ने कोरोना काल में गरीबों ,असहायों व जरूरतमंदों को भोजन, पानी , मास्क, सैनिटाइज़र, राशन सामग्री व इलाज के लिए नक़द धनराशि देकर मदद की। भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा ने कहा कि यह सम्मान पाकर अपने को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि इस ख़ास मौक़े पर आज जब वीर पराक्रमी महापुरुष महाराणा प्रताप जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मुझे यह सम्मान मिला। इस सम्मान को देने के लिए मैं महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार जी का आभारी रहूंगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भोपाल भाजपा सांसद पूज्य साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जी ने सभी समाजसेवी को बधाई दी। इस अवसर पर उनके इष्ट मित्रों शुभचिंतकों भारतीय जनता पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों व समर्थकों के द्वारा उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

0
14635 views