logo

वन विभाग के कर्मचारीयों के साथ मारपीट करने वाले तीन अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार। खंडार (सवाई माधोपुर)। दिनांक 12 मई

वन विभाग के कर्मचारीयों के साथ मारपीट करने वाले तीन अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।


खंडार (सवाई माधोपुर)। दिनांक 12 मई 2021 को मुकेश पुत्र जगदीश प्रसाद जाति गुर्जर उम्र 31 वर्ष निवासी सुरंग थाना सूरवाल हाल वनपाल नाका गुढा मुख्यालय बोदल थाना खण्डार के द्वारा इस प्रकार का प्रकरण दर्ज कराया गया कि दिनांक 12.05.2021 प्रातः अपनी पदस्थापित चौकी अल्लापुर से साईन सर्वे का कार्य हेतु बीट अल्लापुर से पैदल जंगल के अंदर गश्त करता हुआ विध्यांकरा घाटी की तरफ पहुंचा। वहां कुछ व्यक्तियों को अवैध खनन कर पत्थर तोड़ते हुए देखा तो मौके पर जाकर देखा और उनको ऐसा न करने से मना किया तो उन्होंने कहा हम पूर्व सरपंच ग्राम बहरावंडा खुर्द के कहने पर पत्थर तोड़ रहे है तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते मैने उनको समझाने का प्रयास किया तो वो 6-7 लोग गाली गलोच करते मेरे पास आये और मेरे साथ लोहे की सरिया (बारी) व लात घुसो से मारपीट करने लगे जिससे मेरे सिर हाथ व शरीर पर जगह जगह अंदरूनी चोटे आयी और फिर कहा कि तू यहा दोबारा आया तो तुझे जान से मार देंगे ऐसा कहकर वहा से भाग गये। मैने शीघ्र ही नाका गुढा स्टाफ को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा और देखा वहा अमित कुमार घायल अवस्था में पड़ा था और सिर में खून बह रहा था । आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 135/2021 धारा 143,332, 353 आईपीसी 4/21 एमएमडीआर एक्ट मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई व राकेश कुमार राजौरा अति० पुलिस अधीक्षक, जिला सवाईमाधोपुर के मार्गदर्शन एवं वृत्ताधिकारी अनिल डोरिया वृत्त ग्रामीण सवाईमाधोपुर के निर्देशन में जुगलकिशोर स०उ०नि० के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर दिनांक 24/04/2022 को अभियुक्तगणों को अभियुक्तगण की सकूनत गोपालपुरा से डिटेन कर बाद पूछताछ अपराध धारा 143,332,353 आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को जेसी रिमाण्ड हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट खण्डार के समक्ष पेश किया किया । माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 07/05/2022 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

पुलिस टीम-
1. भगवान लाल पु.नि. थानाधिकारी खण्डार
2. जुगल किशोर स०उ०नि० थाना खण्डार
3. भंवर दुलार कानि 933 थाना खण्डार
4. मुकेश कानि 1397 थाना खण्डार
5. अनिल कानि 1446 थाना खण्डार

0
14635 views