logo

विश्व प्रसिद्ध श्री मल्लीनाथ पशु मेले का आगाज 28 मार्च को ध्वजारोहण से। बाड़मेर। बाड़मेर के तिलवाड़ा में 28 मार्च से विश

विश्व प्रसिद्ध श्री मल्लीनाथ पशु मेले का आगाज 28 मार्च को ध्वजारोहण से।
बाड़मेर।
बाड़मेर के तिलवाड़ा में 28 मार्च से विश्व प्रसिद्ध श्री मल्लीनाथ पशु मेला शुरू होने वाला हैं। पूरे देश के हर कोने से पशुपालक और पर्यटक मेले को देखने के लिए लाखों की संख्या में यहाँ पहुँचते हैं। प्रशासन की और से इस बार खास तैयारी की गई हैं। इस बार मेले में भजनों की सरिता बहेगी और श्री माता राणी भटियाणी ट्रस्ट द्वारा मेला अवधि तक निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी। मेले में साधु संतों का समागम होगा। मंच पर श्री राणी रूपादे और रावल श्री मल्लीनाथ जी, श्री मेघ धारु जी के भजनों की सरिता बहेगी। लूणी नदी की तलहटी में होने वाले मेले में शाम को मरूगंगा आरती का आयोजन किया जाएगा तथा प्रकृति महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा।
रिपोर्ट - नरेन्द्रसिंह मेवानगर

13
14704 views
  
18 shares