logo

एन एस एस के पांचवे दिन के शिविर में कवि सम्मलेन का हुआ आयोजन वर्तमान हालातो को देखते हुए कविता के माध्यम से कवियत्री

एन एस एस के पांचवे दिन के शिविर में कवि सम्मलेन का हुआ आयोजन

वर्तमान हालातो को देखते हुए कविता के माध्यम से कवियत्री पल्लवी भक्ते ने बोला हमला


रामाकोना:- ग्राम पंचायत रामाकोना के आश्रित ग्राम बिछवी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनएसएस के पांचवे दिन के शिविर में स्वयंसेवक एवं स्वयसेविकाओ का कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया।
पांचवे दिन के शिविर में सम्पन्न हुए कवि सम्मेलन साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अशोक कामोने की नौंवी पूण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्दांजलि दि गई मुख्यअतिथी श्रीमती नेहा चंद्रकांत नाचनकर, सोनाली खंडाईत तथा सामाजिक कार्यकर्ता दिनकर पातुरकर की प्रमुख उपस्थित तथा संस्था के प्राचार्य अब्दुल हक खान की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मलेन की शुरुआत सरस्वती पूजन तथा स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर नेहा नाचनकर ने अपना उद्बोधन दिया, वंदना गुप्ता ने भी अपने एनएसएस के अनुभव छात्र छात्राओं से सांझा किये गए, साथ ही सोनाली खंडाईत ने अपने गीत के माध्यम से लता दीदी को स्वरांजलि दी।
एनएसएस केम्प में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियत्री पल्लवी भक्ते ने वर्तमान व्यवस्थाओ एवं हालातो पर कविता के माध्यम से जमकर हमला बोला।
बच्चों के कवि सम्मेलन को देख तथा कविताओं को सुन प्राचार्य खान भी अपने आप को रोक नही पाए और स्वयं ने भी अपने अंदाज में कविता के माध्यम से छात्र छात्राओ को अच्छे मार्ग एवं सच के मार्ग पर चलने की बात कही।
एनएसएस शिविर के प्रथम सत्र में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनएसएस अधिकारी चंद्रकांत नाचनकर के नेतृत्व में श्रमदान किया गया। तथा द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए कविताओं के माध्यम से हसाया तो कुछ ने देश की व्यवस्थाओं पर भी कविता पड़ डाली।

इन्होंने ने लिए कवि सम्मेलन में हिस्सा

पांचवे दिन के एनएसएस केम्प में आयोजित हुए कवि सम्मेलन में कवियत्री की भूमिका अश्विनी भास्कवरे, अल्फिया मंसूरी,साक्षी कामडें, आँचल गुर्वे,इशिका घोटेकार, समीक्षा पाल, निशा कापसे, तिजल खडसे, सेजल ढोने, अश्विनी वाट, आँचल बोड़खे, कोमल बाविस्टाले, निहारिका सूर्यवंशी, वैष्णवी धुंडे, श्रीरंग खंडाईत, महिमा बावने, प्रवीण पाटिल, तनिश धुर्वे, सूरज देशभ्रतार, महिमा पेठे, तथा अतिथि कवियत्रीयो में राजेश्वरी सिरसे, श्रुति येवले का समावेश रहा।
कार्यक्रम का सुचारू रूप से एनएसएस अधिकारी चंद्रकांत नाचनकर ने किया।

क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थानों एवं पर्यटन क्षेत्रो पर आधारित प्रश्न मंच का भी हुआ आयोजन

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत सौसर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक स्थल, पर्यटन स्थल, रामाकोना के इतिहास, जंगल सत्याग्रह पर आधारित प्रश्न मंच का आयोजन किया गया सही जवाब देने वाले को महापुरुषों की पुस्तक भी भेंट की गई।
प्रश्न मचं का आयोजन दिनकर पातुरकर, योगेश गौतम तथा आकाश खंडाईत ने किया था।
इसके पिछे का उद्देश्य केवल क्षेत्र के इतिहास को प्रत्येक बच्चे को पता होना चाहिए इस उद्देश्य इसका आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अमन कोलारे, नीलेश रुंघे, ढोलक मास्टर कोडापे, एवं समस्त पर्दे के पीछे रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने वाले छात्र छात्राये एवम एनएसएस की पुरुष ईकाइ एवम महिला ईकाइ दोनो उपस्थित थी।
अंत मे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विद्यालय की होनहार पूर्व छात्रा अश्विनी भास्कवरे ने किया।

0
18933 views
  
1 shares