
धनगर समाज की महिलाओं ने मनाया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम
सौसर:-लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर धनगर समाज सेवा समिति सौसर की म
धनगर समाज की महिलाओं ने मनाया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम
सौसर:-लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर धनगर समाज सेवा समिति सौसर की महिला प्रकोष्ठ द्वारा आरेंज सिटी कालेज में हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया।जिसमे पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चित कर पुजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मालिनी ताई महाजन (उपाध्यक्ष लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर धनगर समाज सेवा समिति सौसर),श्रीमती सुशीला पाल, श्रीमती दिपाली चाके अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ सौसर मंचासीन उपस्थित रही।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियंक चाके ने किया।कार्यक्रम की रुपरेखा श्रीमती शितलताई गिरे ने रखी।कार्यक्रम में सभी महिलाओं द्वारा उखाने प्रतियोगिता, म्यूजिक चेयर, बाल थ्रो प्रतियोगिता गीत गायन प्रतियोगिता रखी गई।जिसमे विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।कार्यक्रम में संगिता डाखोले, संगिता लाखे, इंदिरा आगरकर, शेवंता आगरकर, सुनिता ढवले, अरुणा टेकाडे, ज्योत्सना घायवट, सीमा लामसे, ओमेश्वरी आगरकर, रेखा लव्हाले ,आशा लाखे एवं आन्य धनगर समाज की महिलाएं उपस्थित रही।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्रीमती सीमाताई लामसे ने किया।
सौसर से आकाश खंडाईत एवम राजीव जायसवाल की रिपोर्ट