logo

कोरोना की वजह से पंसस की बैठक वर्चुअल रूप में सम्पन्न जनहित की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की ब

कोरोना की वजह से पंसस की बैठक वर्चुअल रूप में सम्पन्न
जनहित की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक सोमवार को कोरोना की वजह वर्चुअल रूप में सम्पन्न हुई। इस वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख प्रमिला देवी ने किया जिसमें बीडीओ दयानंद जायसवाल सहित पंसस सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में 15वीं वित्त आयोग के द्वारा संचालित योजनाओं को अविलंब पूरा करने को कहा गया। बैठक में कई सदस्यों ने किसानों के लिए दी जाने वाले निशुल्क बीज वितरण को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ वितरित करने की बात को रखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया की जो बीज वितरण किया जा रहा है या होने वाला है वो सभी त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरित करें। साथ ही जमीन उत्तराधिकारी नामांतरण शिविर के विषय में प्रचार प्रसार करने को कहा गया ताकि ग्रामीणों को इस संबंध में समय पर जानकारी प्राप्त हो सकें। कई पंसस ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

0
14635 views